खूंटी : अड़की थाना क्षेत्र के पत्थलगड़ी प्रभावित कुरूंगा गांव में एक विवाहिता के साथ रविवार को तीन लोगों द्वारा गैंगरेप किये जाने की बात सामने आयी है. इस मामले को लेकर मंगलवार को ग्रामसभा द्वारा आरोपियों को एक लाख रुपये का हर्जाना पीड़िता को देने और घटना की जानकारी पुलिस को नहीं देने का फरमान सुनाया गया है.
Advertisement
कुरुंगा में विवाहिता से गैंगरेप ग्रामसभा ने तीन आरोपियों पर लगाया एक लाख का जुर्माना
खूंटी : अड़की थाना क्षेत्र के पत्थलगड़ी प्रभावित कुरूंगा गांव में एक विवाहिता के साथ रविवार को तीन लोगों द्वारा गैंगरेप किये जाने की बात सामने आयी है. इस मामले को लेकर मंगलवार को ग्रामसभा द्वारा आरोपियों को एक लाख रुपये का हर्जाना पीड़िता को देने और घटना की जानकारी पुलिस को नहीं देने का […]
इस मामले में दो लोगों ने खूंटी एसपी आलोक से लिखित शिकायत कर दुष्कर्मियों को गिरफ्तार करने की मांग की है. इस शिकायत के बाद ही मामला सामने आया है. हालांकि इसकी अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. आवेदन के अनुसार गांव के ही तीन व्यक्तियों ने एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया है.
इस संबंध में एसपी आलोक ने कहा कि दो व्यक्तियों ने आवेदन सौंपा है. थाना प्रभारी को जांच का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि अब तक कोई भी पीड़ित महिला सामने नहीं आयी है. गांव की मुखिया और अन्य लोगों ने भी ऐसी घटना से इनकार किया है.
एसडीपीओ आशीष कुमार महली ने बताया कि संबंधित गांव में कई बार पुलिस गयी है. ग्रामीणों से भी पूछताछ की गयी है. लेकिन ऐसी किसी घटना की पुष्टि नहीं हुई है. उधर, कुरुंगा की मुखिया गीता समद ने भी घटना के संबंध में किसी प्रकार की जानकारी होने से इनकार किया है.
ग्रामसभा ने पीड़िता को पुलिस के पास नहीं जाने और इसकी जानकारी नहीं देने का सुनाया है फरमान
दो व्यक्तियों ने खूंटी एसपी से की है मामले में लिखित शिकायत
पुलिस की जांच-पड़ताल में अब तक नहीं हुई घटना की पुष्टि
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement