नेत्रहीन बहनों को तेली समाज ने लिया गोद

पालकोट (गुमला) : छोटानागपुरिया तेली उत्थान परिषद, गुमला ने पालकोट के तेली मुहल्ला निवासी नेत्रहीन बहनों कौशल्या कुमारी व पूनम कुमारी को गोद लेने की फैसला लिया है. दोनों बहनों की पढ़ाई, शादी-ब्याह से लेकर हर तरह का खर्च अब समाज वहन करेगा. नेत्रहीन स्कूल में दोनों बहनों का नामांकन कराया जायेगा, ताकि वे उच्च […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2014 5:31 AM

पालकोट (गुमला) : छोटानागपुरिया तेली उत्थान परिषद, गुमला ने पालकोट के तेली मुहल्ला निवासी नेत्रहीन बहनों कौशल्या कुमारी व पूनम कुमारी को गोद लेने की फैसला लिया है.

दोनों बहनों की पढ़ाई, शादी-ब्याह से लेकर हर तरह का खर्च अब समाज वहन करेगा. नेत्रहीन स्कूल में दोनों बहनों का नामांकन कराया जायेगा, ताकि वे उच्च शिक्षा ग्रहण कर सकें. प्रभात खबर में समाचार छपने के बाद तेली समाज के केंद्रीय उपाध्यक्ष हीरा साहू, जिला अध्यक्ष मुनेश्वर साहू, संरक्षक भूपन साहू, प्रवक्ता कलींद्र साहू व कोषाध्यक्ष हीरालाल साहू पालकोट पहुंच कर नेत्रहीन परिवार से मिले. उनकी आर्थिक स्थिति को देखते हुए तत्काल ढाई हजार रुपये व एक क्विंटल चावल दिया.

तेली समाज नेत्रहीन परिवार के साथ : समाज के मुनेश्वर साहू ने कहा कि हमें जानकारी नहीं थी. प्रभात खबर पढ़ने के बाद नेत्रहीन परिवार के बारे में जानकारी मिली. अब समाज इस परिवार के साथ है. हीरा साहू ने कहा कि समाज द्वारा हरसंभव सहयोग किया जायेगा.

समाज ने दोनों बहनों को गोद ले लिया है. अब पढ़ाई से लेकर हर प्रकार का खर्च समाज वहन करेगा. भूपन साहू ने कहा कि अब समाज का दायित्व है कि इस परिवार का सहयोग करे. मौके पर दोनों बहनों ने समाज के पदाधिकारियों के समक्ष आगे की पढ़ाई जारी रखने की इच्छा जतायी.

25 को नि:शक्तता सर्टिफिकेट बनेगा : समाज के केंद्रीय उपाध्यक्ष हीरा साहू ने कहा है कि नेत्रहीन बहनें कौशल्या व पूनम का अब तक नि:शक्तता प्रमाण पत्र नहीं बना है. 25 जुलाई को दोनों बहनों को गुमला सदर अस्पताल में प्रमाण पत्र बनवाया जायेगा. इसके लिए सीएस डॉ एलएनपी बाड़ा से बात हो गयी है.

Next Article

Exit mobile version