बेकार नहीं जायेगा बलिदान : बंधु
रांची: डोमिसाइल आंदोलन के दौरान शहीद हुए कैलाश कुजूर, विनय तिग्गा व संतोष कुंकल के मेकन कॉलोनी स्थित त्रिमूर्ति चौक पर विधायक बंधु तिर्की ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान श्री तिर्की ने कहा कि शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा. राज्य में स्थानीय नीति को हर हाल में लागू करेंगे. इसके लिए आदिवासी-मूलवासी को मिल कर संघर्ष करने की आवश्यकता है. श्रद्धांजलि देने वालों में शशिकांत तिर्की, संजय कच्छप, मेरी तिर्की आदि उपस्थित थे. उधर, झारखंड माइंस एरिया कोऑर्डिनेशन कमेटी, सीएनटी एक्ट सुरक्षा समिति, बिरसा ने भी इन युवकों को श्रद्धांजलि दी. मौके पर रतन तिर्की ने कहा कि स्थानीय नीति का लागू नहीं होना झारखंडियों का अपमान करना है. शहीद स्मारक समिति ने डीबडीह में भी श्रद्धांजलि दी.
हर व्यक्ति को घोषित करें झारखंडी: ओझा
रांची. डोमिसाइल आंदोलन में शहीद दीपक, बबलू व आरके सिंह का शहादत दिवस गुरुवार को शहीद स्मारक में छात्र युवा संघर्ष समिति ने मनाया. इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष उदय शंकर ओझा ने कहा कि झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री ने डोमिसाइल की गलत व्याख्या करके राज्य को विनाश में ढकेल दिया. उन्होंने कहा कि समारोह में उपस्थित सभी लोग यह शपथ लें कि जब तक झारखंड में रहने वाले सभी व्यक्ति को झारखंडी नहीं घोषित किया जाता है, तब तक समिति का आंदोलन जारी रहेगा.
शहादत दिवस को संबोधित करने वालों में संजय सिंह परमार, उमेश तिवारी, धूरी राय, गोपाल शरण सिंह, बलि राय, मनोज पासवान, महेंद्र यादव, परमानंद राय, संतोष सिंह, सोहन शर्मा, नवल किशोर सिन्हा, दीपक वर्मा, शंकर यादव, दिनेश राय, बंटी सिंह, दयानंद राय आदि उपस्थित थे.