पैसा लेकर भागे स्वराज की करतूत सीसीटीवी में हुई कैद

रांची : रेलवे का पैसा लेकर भागे बुकिंग क्लर्क स्वराज बनर्जी की करतूत का सीसीटीवी फुटेज सोमवार को सामने आया. फुटेज में साफ दिख रहा है कि वह अपने काम के प्रति कितना लापरवाह है. टिकट देने के समय काउंटर पर भीड़ लगी हुई है. जबकि स्वराज कुर्सी पर बैठा हुआ है और दोनों पैरों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2019 1:35 AM

रांची : रेलवे का पैसा लेकर भागे बुकिंग क्लर्क स्वराज बनर्जी की करतूत का सीसीटीवी फुटेज सोमवार को सामने आया. फुटेज में साफ दिख रहा है कि वह अपने काम के प्रति कितना लापरवाह है. टिकट देने के समय काउंटर पर भीड़ लगी हुई है. जबकि स्वराज कुर्सी पर बैठा हुआ है और दोनों पैरों को टेबल के ऊपर रखे हुए है.

यात्री बोल रहे हैं कि दो घंटे से खड़े हैं टिकट कब मिलेगा. इस पर वह कहता है कि सुबह पांच बजे से पहले टिकट नहीं मिलेगा. वहीं बुकिंग ऑफिस के अंदर तीन बाहरी लोग जाते हुए दिखाई देते हैं और स्वराज पैसा निकाल कर उसे दे रहा है.
ऐसा नहीं है कि कमर्शियल विभाग को स्वराज के बारे में पूर्व में सूचना नहीं थी. कई बार कर्मियों ने शिकायत भी की थी इसके बावजूद भी उसे टिकट काउंटर पर बैठाया गया. वहीं सोमवार को आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह ने स्वराज के एक और दोस्त दीपू पासवान को पकड़ा है.
उसने कबूल किया है कि स्वराज ने दो हजार रुपए दिये थे, जिसे बरामद किया गया. पूछताछ में उसने बताया कि पुरुलिया जाने की बात कह कर वह चला गया. लेकिन स्वराज कहां गया इसकी जानकारी उसे नहीं है. वहीं आरपीएफ सूत्रों के अनुसार उसका मोबाइल बंद है. अंतिम लोकेशन सीतारामपुर जो बंगाल में है, का मिला है.

Next Article

Exit mobile version