रेलवे का पैसा लेकर भागने वाला हटिया स्टेशन का क्लर्क पकड़ाया

रांची : रेलवे के 2,29,311 रुपये लेकर भागने वाले हटिया रेलवे स्टेशन के वाणिज्यिक क्लर्क स्वराज बनर्जी को रेल पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. उसे टाटीसिल्वे स्टेशन से सुबह सवा सात बजे पकड़ा गया़ वह हावड़ा-हटिया क्रियायोग एक्सप्रेस से अपने घर लौट रहा था. उसके पास से 1,37,311 रुपये बरामद किये गये हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2019 12:28 AM

रांची : रेलवे के 2,29,311 रुपये लेकर भागने वाले हटिया रेलवे स्टेशन के वाणिज्यिक क्लर्क स्वराज बनर्जी को रेल पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. उसे टाटीसिल्वे स्टेशन से सुबह सवा सात बजे पकड़ा गया़ वह हावड़ा-हटिया क्रियायोग एक्सप्रेस से अपने घर लौट रहा था. उसके पास से 1,37,311 रुपये बरामद किये गये हैं. बरामद रुपये में 2000 के 10, 500 के 174, 200 के 50, 100 के 200 नोट थे़

इसके अलावा 10 के तीन व एक रुपया का एक सिक्का मिला. उसने पुलिस को बताया कि उसे पछतावा हो रहा था. इसलिए वह लौट रहा था अौर उसके पास जो पैसे थे उसे सुरक्षित रखा था अौर विभाग को वापस करनेवाला था. मालूम हो कि इस मामले में नौ अगस्त को स्वराज व अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.
इससे पूर्व 82 हजार रुपये स्वराज के सहयोगी के पास से बरामद किये गये थे. साथ ही पुिलस निखिल कुमार, सनी कुमार गिरी, दीपू पासवान, उत्कर्ष भूषण को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है़ इस तरह कुल 2,19,311 रुपये बरामद किये गये हैं. गिरफ्तारी के बाद स्वराज को रेलवे कोर्ट में पेश किया गया. वहां से उसे न्यायिक हिरासत में बिरसा केंद्रीय कारा, होटवार जेल भेज दिया गया है. स्वराज बनर्जी का आवास साउथ रेलवे कॉलोनी चुटिया में है.

Next Article

Exit mobile version