बेटा व साला भी जख्मी, विधायक ढुल्लू पर लगाया आरोप
कतरास : मार्क्सवादी समन्वय समिति के केंद्रीय महासचिव हलधर महतो पर शनिवार की रात साढ़े आठ बजे जानलेवा हमला हुआ. श्री महतो रामकनाली ओपी क्षेत्र की केशलपुर बीसीसीएल प्रोजेक्ट कॉलोनी स्थित आवास पर ही थे.
श्री महतो बाल-बाल बच गये, लेकिन उनके नाती (भतीजी का पुत्र) महेश कुमार महतो उर्फ सागर (17) को गोली लगी. गोली उसके गले के दाहिनी तरफ फंस गयी है. उसे तुरंत निचितपुर स्थित निजी नर्सिग होम ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सेंट्रल अस्पताल रेफर कर दिया गया. श्री महतो के पुत्र अमरदीप तथा साला जीतन महतो भी जख्मी हो गये हैं.
अमरदीप की उंगली व बाजू में छू कर गोली निकल गयी, जबकि जीतन के हाथ व जांघ में गोली सट कर पार हो गयी. दोनों का इलाज निचितपुर स्थित नर्सिग होम में चल रहा है. श्री महतो ने रामकनाली ओपी में दिये आवेदन में कहा है कि बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के इशोर पर 40-50 अज्ञात लोगों ने उन पर जानलेवा हमला किया. डीएसपी विनोद कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामला दर्ज किया जायेगा. सभी आरोपी 40 नंबर कॉलोनी के है.
कहा है कि विधायक पर कई केस हैं. उसमें उनके समर्थकों की गवाही चल रही है. इसलिए हमला कराया गया. इस घटना से कॉलोनी में जहां दहशत है, वहीं मासस उबल पड़ी है. घटना के बाद कतरास इंस्पेक्टर भगवान दास, रामकनाली थानेदार बैद्यनाथ सरदार, कतरास थानेदार सतीश कुमार सिन्हा, तेतुलमारी थानेदार प्रदीप कुमार महतो सहित बाघमारा के पूर्व विधायक ओपी लाल, झामुमो नेता शिव प्रसाद महतो, विमलेश चौबे, मुखिया सुरेश कुमार महतो, अशोक सिंह आदि पहुंचे और मामले की जानकारी ली.
डट कर किया मुकाबला : कॉलोनी स्थित चबूतरे पर तीन-चार लोग बैठे हुए थे.
अचानक 40-50 की संख्या में हरवे-हथियार से लैस होकर पहुंचे अज्ञात हमलावर हलधर महतो का घर पूछने लगे. चबूतरे पर बैठे रवींद्र सिंह व महेंद्र यादव पर हमलावरों ने हमला कर दिया. इससे दोनों वहां से भाग निकले.
फिर वे कॉलोनी में प्रवेश कर गये. कॉलोनी में मौजूद कई लोगों की पिटाई करते हुए हलधर महतो का घर कहां है पूछने लगे. यह देख श्री महतो व अन्य परिजन बाहर निकले और हमलावरों से भिड़ गये. इसके बाद यहां दोनों ओर से जम कर लाठी-डंडे चले. इस दौरान हमलावरों ने करीब छह राउंड फायरिंग की.
हमलावरों ने हलधर पर लोहे के रॉड से हाथ में प्रहार किया. श्री महतो ने भी हमलावरों की गरदन दबोच ली और उन्हें पटक दिया. लेकिन उनके अन्य साथियों ने उसे छुड़ा लिया. इस दौरान एक हमलावर ने हलधर महतो के नाती महेश पर गोली दाग दी, जिससे गोली उसके गले में जा लगी. अन्य हमलावर ने भी गोलीबारी की, जिसमें जीतन को छूते हुए गोली निकल गयी. लोगों का जुटान होता कि हमलावर केशलपुर जंगल की ओर भाग गये.
मुझ पर आरोप लगाना फैशन : ढुल्लू
बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने कहा : मुझ पर आरोप लगाना अब फैशन बन गया है. कहीं कोई घटना होती है तो सीधे मुझ पर आरोप लगा दिया जाता है. मैं इस हमले की निंदा करता हूं. किसी भी एजेंसी से पूरे मामले की जांच करा लें. आरोप बेबुनियाद है. घटना जांच का विषय है. पुलिस पूरी निष्पक्षता से इसकी जांच करे.