एनआइए की टीम रांची पहुंची, करेगी पूछताछ

रांची: नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (एनआइए) की पांच सदस्यीय टीम रविवार को रांची पहुंची. सोमवार को एनआइए यहां कुछ लोगों से पूछताछ करेगी. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी एनआइए की टीम पटना व बोधगया ब्लास्ट के आरोपी इंडियन मुजाहिद्दीन के संदिग्ध मुजिबुल्ला को लेकर रांची पहुंची थी. उनलोगों ने ओरमांझी निवासी मुजिबुल्ला को जाननेवाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2014 3:13 AM

रांची: नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (एनआइए) की पांच सदस्यीय टीम रविवार को रांची पहुंची. सोमवार को एनआइए यहां कुछ लोगों से पूछताछ करेगी.

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी एनआइए की टीम पटना व बोधगया ब्लास्ट के आरोपी इंडियन मुजाहिद्दीन के संदिग्ध मुजिबुल्ला को लेकर रांची पहुंची थी. उनलोगों ने ओरमांझी निवासी मुजिबुल्ला को जाननेवाले उसके गांव के पांच युवकों से पूछताछ की थी.

उन्हें कोर्ट में बयान देने के लिए ले जाया गया था. इनमें तीन युवक कोर्ट में बयान देने से मुकर गये थे. बाद में उनलोगों ने एनआइए की टीम पर मारपीट कर दबाव देकर बयान देने का आरोप लगाया था. हिंदपीढ़ी के इरम लॉज से बम बरामदगी के मामले में एनआइए ने मई माह में मुजिबुल्ला व हैदर को कांटाटोली से गिरफ्तार किया था.

Next Article

Exit mobile version