Jharkhand : लातेहार में आजसू के जिलाध्यक्ष रहे अखिलेश श्रीवास्तव की गला रेतकर हत्या

रांची : झारखंड की राजधानी रांची से 70 किलोमीटर दूर स्थित लातेहार जिला में ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) पार्टी के एक नेता की गला रेतकर हत्या कर दी गयी. आजसू पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश श्रीवास्तव की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गयी. घटनास्थल से प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन के राकेश सिंह का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2019 11:21 AM

रांची : झारखंड की राजधानी रांची से 70 किलोमीटर दूर स्थित लातेहार जिला में ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) पार्टी के एक नेता की गला रेतकर हत्या कर दी गयी. आजसू पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश श्रीवास्तव की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गयी.

घटनास्थल से प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन के राकेश सिंह का पर्चा मिला है. राकेश सिंह ने हत्या की जिम्मेवारी ली है. उसने आजसू के पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश श्रीवास्तव पर दो करोड़ रुपये का गबन करने का आरोप लगाय है. इतना ही नहीं, राकेश ने कहा है कि अखिलेश महिलाओं का यौन शोषण करता था.

उग्रवादी संगठन के राकेश सिंह ने यह भी कहा है कि आजसू का यह पूर्व जिलाध्यक्ष गरीबों को लूटता था. इसलिए उसकी हत्या कर दी गयी है. लोगों को उसके आतंक से मुक्ति दिलाने के लिए संगठन ने उसे मारा है. बताया जाता है कि लातेहार सदर थाना क्षेत्र के डेमू स्टेशन रोड पर अखिलेश श्रीवास्तव की हत्या की गयी.

पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. मामले की जांच भी शुरू कर दी गयी है. पुलिस ने कहा कि हत्याकांड के विभिन्न पहलुओं की जांच की जायेगी. साथ ही कहा कि हत्या के आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इस वारदात को अंजाम देने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी.

Next Article

Exit mobile version