पोस्टरबाजी से शुरू हुआ माओवादी शहीद सप्ताह
– किशोरी की भरती से चर्चा का बाजार गरम – जुड़ने के लिए लोगों से साध रहे संपर्क – इलाके में दहशत का माहौल बनाने की कोशिश गिरिडीह/इसरी बाजार : शहीद सप्ताह के पहले दिन माओवादियों ने जिले के कई थाना क्षेत्रों में पोस्टरबाजी कर दहशत फैला दी है. भाकपा माओवादियों ने रविवार की रात […]
– किशोरी की भरती से चर्चा का बाजार गरम
– जुड़ने के लिए लोगों से साध रहे संपर्क
– इलाके में दहशत का माहौल बनाने की कोशिश
गिरिडीह/इसरी बाजार : शहीद सप्ताह के पहले दिन माओवादियों ने जिले के कई थाना क्षेत्रों में पोस्टरबाजी कर दहशत फैला दी है. भाकपा माओवादियों ने रविवार की रात निमियाघाट थाना क्षेत्र के दो स्थानों पर पोस्टरबाजी की.
एनएच दो के किनारे चरकी टोंगरी व प्रतापपुर के कई स्थानों पर हस्तलिखित पोस्टर चिपकाये. भाकपा माओवादी निवेदित इन पोस्टरों में ‘जब तक सूरज चांद रहेगा, भाकपा माओवादी के शहीदों का नाम रहेगा, भाकपा माओवादियों के शहीदों का राजनीतिक बदला लेने के लिए व्यापक जनता आगे बढ़े’ आदि नारा लिखा हुआ था.
बीती रात हुई बारिश के कारण पोस्टर पर लिखे कुछ शब्द मिट गये. आज दोपहर तक सभी पोस्टर सड़क के किनारे बिजली के खंभे, साइन बोर्ड आदि पर चिपके हुए पाये गये. वहीं माओवादियों द्वारा संगठन में बहाली शुरू किये जाने की खबर से लोगों के साथ प्रशासन के कान खड़े हो गये हैं.
हालांकि अधिकारी इस प्रकार की कोई बहाली से साफ इनकार कर रहे हैं, लेकिन अंदरखाने इस बात की चर्चा जोरों पर है कि कई लोगों को कहा गया है कि वे संगठन से जुड़ें. सूत्रों की मानें तो 16 वर्षीया एक बच्ची को संगठन में बहाल किये जाने की बात कही जा रही है.
एसपी क्रांति कुमार कहते हैं, ‘जिले में पुलिस व सीआरपीएफ द्वारा चलाये जा रहे अभियान से माओवादी संगठन बौखलाहट में आ गये हैं. इलाके से माओवादियों का पांव उखड़ने लगा है. और यही कारण है कि तरह-तरह की चर्चाएं करायी जा रही हैं. जिले में नक्सली द्वारा बहाली किये जाने की बात अफवाह है.’
पुलिस ने पोस्टर उखाड़ा : पीरटांड़ थाना क्षेत्र के हरलाडीह में भी पोस्टरबाजी की गयी है. यहां पर की गयी पोस्टरबाजी में ‘वर्ग दुश्मनों द्वारा गठित ज्वाइंट ऑपरेशन कमांड को ध्वस्त करे, इलाके-इलाके में जनमिलिसिया का निर्माण करें, गुरिल्ला जोन को आधार जोन में बदल डालें’ समेत कई नारा लिखा हुआ था.
पोस्टरबाजी की जानकारी मिलने पर पीरटांड़ थाना प्रभारी श्रीनिवास प्रसाद ने मौके पर पहुंच उसको उखाड़ दिया. बताया जाता है कि 28 जुलाई से 3 अगस्त तक भाकपा माओवादी शहीद सप्ताह मनाते हैं. इस दौरान कई स्थानों पर कार्यक्रम भी किया जाता है. माओवादियों के इस कार्यक्रम को लेकर पुलिस ने चौकसी बरतना शुरू कर दी है.
बौखलाहट में हैं नक्सली
रविवार-सोमवार की रात जो पोस्टरबाजी की गयी, उसमें माओवादियों द्वारा शहीद सप्ताह मनाने की बात कही गयी है. इसके अलावा बहाली को लेकर माओवादी द्वारा कोई पोस्टरबाजी नहीं की गयी है. इन पोस्टरों को पुलिस ने उखाड़ दिया है और इलाके में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. शहीद सप्ताह को लेकर गिरिडीह पुलिस पूरी तरह सतर्क है.
क्रांति कुमार, एसपी