पिस्टल और गोली के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार, अफीम तस्करों को लूटने की योजना बना कर आये थे सभी

हटिया : तुपुदाना ओपी पुलिस ने सिलादोन ग्राम से सोमवार की रात हथियार के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किये गये अपराधियों में अर्जुन शर्मा उर्फ शेरा, अभिमन्यु सिंह उर्फ चंदन और राजेश सिंह हैं. यह जानकारी हटिया डीएसपी प्रभात रंजन बरवार ने मंगलवार को तुपुदाना ओपी में पत्रकारों को दी. हटिया डीएसपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2019 2:26 AM

हटिया : तुपुदाना ओपी पुलिस ने सिलादोन ग्राम से सोमवार की रात हथियार के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किये गये अपराधियों में अर्जुन शर्मा उर्फ शेरा, अभिमन्यु सिंह उर्फ चंदन और राजेश सिंह हैं. यह जानकारी हटिया डीएसपी प्रभात रंजन बरवार ने मंगलवार को तुपुदाना ओपी में पत्रकारों को दी.

हटिया डीएसपी ने बताया कि सोमवार की रात एसएसपी को सूचना मिली थी कि कुछ अफीम तस्कर खरीद-बिक्री के लिए सिलादोन गांव के पश्चिम मैदान में कार व बाइक से आये हैं. उनके पास हथियार व गोली भी है.
इस सूचना के बाद पुलिस वहां पहुंची और तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी अर्जुन शर्मा उफ शेरा विद्यानगर, हरमू का रहनेवाला है. उसे पांडू वर्मा की हत्या के आरोप में कोतवाली पुलिस 2016 में जेल भेज चुकी है. वह संदीप थापा गिरोह में काम कर रहा था.
वहीं अभिमन्यु कुमार सिंह उर्फ चंदन सिंह शिवपुरी कॉलोनी (सुखदेवनगर थाना) व राजेश कुमार सिंह नामकुम बड़ाम स्थित एस तिग्गा के घर में किराये पर रहता था. इन दोनों का भी अपराधिक रिकॉर्ड है. पुलिस ने पूछताछ के बाद मंगलवार को सभी को जेल भेज दिया. फरार अपराधियों में विक्की बोक्ड़े उर्फ विक्की खान ही सभी को बुलाकर सिलादोन ले गया था.
ये सभी अपराधी अफीम तस्कर को सिलादोन गांव में बुुलाते थे तथा हथियार दिखाकर अफीम लूटकर चले जाते थे. वहीं आफताब आलम खूंटी थाना से आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है तथा उसका भाई महताब आलम हत्या के मामले में रांची जेल में बंद है. फरार अपराधी विक्की बोक्ड़े डोरंडा, आफताब आलम व जाहिर अंसारी सिलादोन, रांची का रहनेवाला है.
पकड़ गये अपराधियों के पास से एक देसी पिस्टल, तीन राउंड गोली, एक मारुति स्विफ्ट कार (जेएच 01 एटी-1329), एक बजाज पल्सर बाइक (जेएच 01 सीपी-5328) व एक काला रंग का नोकिया मोबाइल बरामद किया गया है.

Next Article

Exit mobile version