नियुक्त करें नियमित मुख्य सचिव:सजल

रांची : प्रभारी मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती ने सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. वर्तमान हालात पर अपनी स्थिति स्पष्ट की.उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि प्रभारी मुख्य सचिव के रूप में काम करते हुए वह सहज महसूस नहीं कर रहे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री से नियमित मुख्य सचिव नियुक्त करने का आग्रह किया. मुख्यमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2014 5:26 AM

रांची : प्रभारी मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती ने सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. वर्तमान हालात पर अपनी स्थिति स्पष्ट की.उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि प्रभारी मुख्य सचिव के रूप में काम करते हुए वह सहज महसूस नहीं कर रहे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री से नियमित मुख्य सचिव नियुक्त करने का आग्रह किया. मुख्यमंत्री ने भी उचित कार्यवाही करने की बात कही.

सीएम सचिवालय को काटरून नहीं कहा : मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान सजल चक्रवर्ती ने उन्हें पत्र भी सौंपा. पत्र के जरिये उन्होंने मीडिया में आयी खबरों और संवाददाता सम्मेलन पर अपनी स्थिति स्पष्ट की. कहा कि मीडिया ने उनकी बातों को ठीक से पेश नहीं किया है. उन्होंने कहा : एक अखबार ने लिखा है कि मैंने मुख्यमंत्री सचिवालय को काटरून कहा, जो बिल्कुल गलत है.

मैंने मुख्यमंत्री सचिवालय के लिए ऐसे शब्द का प्रयोग हरगिज नहीं किया है. मैं ऐसे बिल्कुल नहीं समझता. मीडिया से बात करते हुए इस शब्द का प्रयोग मैंने अपने लिये किया था. मुख्यमंत्री को सौंपे पत्र में प्रभारी मुख्य सचिव ने कहा है कि वह मुख्यमंत्री का पूरा सम्मान करते हैं. उनकी भावना को ठेस पहुंचाने की बात सपने में भी नहीं सोच सकते.

Next Article

Exit mobile version