माओवादियों ने निकाला मशाल जुलूस
गिरिडीह : नक्सली संगठन भाकपा माओवादी द्वारा सोमवार की देर रात को पीरटांड़ थाना इलाके के सुदूरवर्ती गांव करंदो से सटे कई गांवों में मशाल जुलूस निकालने की खबर है.बताया जाता है कि सोमवार की देर रात को निकाले गये इस जुलूस के दौरान काफी देर तक नारेबाजी भी की गयी है. इस दौरान कई […]
गिरिडीह : नक्सली संगठन भाकपा माओवादी द्वारा सोमवार की देर रात को पीरटांड़ थाना इलाके के सुदूरवर्ती गांव करंदो से सटे कई गांवों में मशाल जुलूस निकालने की खबर है.बताया जाता है कि सोमवार की देर रात को निकाले गये इस जुलूस के दौरान काफी देर तक नारेबाजी भी की गयी है. इस दौरान कई ग्रामीणों से भी संगठन के लोगों ने संपर्क साधा है. बताया जाता है कि 28 जुलाई से 3 अगस्त तक नक्सली संगठन भाकपा माओवादी शहीद सप्ताह मनाते हैं.
इस दौरान संगठन के लोगों द्वारा कई कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता है. इसी शहीद सप्ताह को लेकर नक्सलियों द्वारा यह मशाल जुलूस निकाला गया. सूत्र बताते हैं कि माओवादियों ने इस इलाके में दो घंटे तक इस कार्यक्रम का संचालन किया. इस कार्यक्रम में संगठन की कई महिला सदस्य भी शामिल थी.
गौरतलब हो कि शहीद सप्ताह के शुरू होते ही माओवादियों द्वारा इलाके में चहलकदमी बढ़ा दी गयी है. रविवार की रात को जिले के निमियाघाट और पीरटांड़ थाना इलाके में पोस्टरबाजी की, तो सोमवार की रात को मशाल जुलूस निकाल कर अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है.
हालांकि पुलिस भी इस मामले को लेकर सतर्क है. पुलिस के आलाधिकारी का भी कहना है कि शहीद सप्ताह को लेकर सभी थाना को सतर्ककर दिया गया है.