भीड़ ने महिला को समझा बच्चा चोर, पुलिस ने बचाया

मेसरा : बीआइटी पुलिस ने शनिवार की शाम बीआइटी बाजार में बच्चा चोरी के आरोप में पूनम शर्मा नामक महिला को भीड़ के चुंगल से बचा लिया. थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि बीआइटी मेसरा में कार्यरत संजय कुमार शर्मा की तीन वर्षीय बेटी शनवी शर्मा को गोद में लेकर गोरखपुर से आयी उनकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2019 1:05 AM

मेसरा : बीआइटी पुलिस ने शनिवार की शाम बीआइटी बाजार में बच्चा चोरी के आरोप में पूनम शर्मा नामक महिला को भीड़ के चुंगल से बचा लिया. थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि बीआइटी मेसरा में कार्यरत संजय कुमार शर्मा की तीन वर्षीय बेटी शनवी शर्मा को गोद में लेकर गोरखपुर से आयी उनकी बहन पूनम शर्मा रिश्तेदारों के साथ सब्जी खरीदने बीआइटी चौक आयी थी. रिश्तेदार सब्जी खरीदने चले गये व पूनम शर्मा बच्ची को लेकर चौक पर स्थित दुर्गा मंदिर में बैठ गयी. कुछ देर बाद वह बच्ची को बैठा कर माता के दर्शन के लिए चली गयी.

इसी बीच बच्ची सो गयी. जब पूनम लौटी, तो बच्ची को उठाने की कोशिश की, लेकिन वह गहरी नींद में थी. उठ नहीं रही थी. यह देख वहां मौजूद महिलाओं ने बच्चा चोर की अफवाह फैला दी. बाजार होने के कारण वहां भीड़ जुट गयी. भीड़ पूनम की बढ़ने लगी. उसी समय सूचना पाकर बीआइटी पुलिस वहां पहुंची व पूनम को लेकर थाना ले आयी.
मारपीट व अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई
रांची़ बच्चा चोरी की अफवाह पर किसी विक्षिप्त या अनजान महिला-पुरुष से मारपीट करनेवालों पर जिला प्रशासन कार्रवाई करेगा. साथ ही इस प्रकार की अफवाह फैलाने वालों से भी प्रशासन सख्ती से निबटेगा. घटनाओं व अफवाहों पर रोक लगाने के लिए डीसी राय महिमापत रे ने आम सूचना जारी की है.
जिसमें कहा गया है कि वर्तमान में कुछ जगहों पर बच्चा चोरी की अफवाह फैलने की घटना आम होती जा रही है. इस तरह की घटनाओं में प्राय: ग्रामीणों द्वारा अनजान महिला-पुरुष को बच्चा चोर कह कर मारपीट की जाती है.
जो कानूनन अपराध है. डीसी ने लोगों से अपील की है कि अगर बच्चा चोरी से संबंधित अफवाह फैल रही है तो फौरन 100 नंबर पर डायल कर पुलिस को सूचना दें. इसके अलावा नजदीक के थाने में भी सूचना दी जा सकती है. उन्होंने कहा कि भीड़ द्वारा अनजान व्यक्ति की पिटाई का सबसे बड़ा कारण अफवाह फैलना है. इसे रोकना हम सबका दायित्व है.

Next Article

Exit mobile version