बिल्डर को मिली सशर्त जमानत
रांची : मिड डे मील के 100 करोड़ रुपये खाते में रखने के मामले के आरोपी बिल्डर संजय कुमार तिवारी को हाइकोर्ट से सशर्त अग्रिम जमानत मिल गयी. मामले की सुनवाई जस्टिस अनिल कुमार चाैधरी की अदालत में हुई. प्रार्थी के अधिवक्ता अनिल कुमार सिंह महाराणा ने बताया कि अदालत ने 16 करोड़ रुपये वापस […]
रांची : मिड डे मील के 100 करोड़ रुपये खाते में रखने के मामले के आरोपी बिल्डर संजय कुमार तिवारी को हाइकोर्ट से सशर्त अग्रिम जमानत मिल गयी. मामले की सुनवाई जस्टिस अनिल कुमार चाैधरी की अदालत में हुई. प्रार्थी के अधिवक्ता अनिल कुमार सिंह महाराणा ने बताया कि अदालत ने 16 करोड़ रुपये वापस करने की शर्त पर राहत दी है.
प्रार्थी को गबन के 16 करोड़ रुपये एक साल में वापस करने हैं. प्रार्थी संजय कुमारी तिवारी का बैंक खाता वर्तमान में फ्रीज है. संजय के खाते में पांच अगस्त 2017 को एसबीआइ हटिया शाखा से मिड डे मील के 100 करोड़ रुपये ट्रांसफर किये गये थे. बैंक अधिकारी जसवीर सिंह की शिकायत पर सीबीआइ ने दिसंबर 2017 को प्राथमिकी दर्ज की थी.