शहर के अधिकतर स्कूल आज बंद

विहिप के बंद को कई संगठनों का समर्थन, निकाला गया मशाल जुलूस रांची विवि में पार्ट वन की परीक्षा स्थगित रांची : चान्हो घटना के विरोध में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने गुरुवार को रांची बंद का आह्वान किया है. इस दौरान स्कूलों, कॉलेजों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बंद रखने की अपील की गयी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2014 6:24 AM

विहिप के बंद को कई संगठनों का समर्थन, निकाला गया मशाल जुलूस

रांची विवि में पार्ट वन की परीक्षा स्थगित

रांची : चान्हो घटना के विरोध में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने गुरुवार को रांची बंद का आह्वान किया है. इस दौरान स्कूलों, कॉलेजों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बंद रखने की अपील की गयी है. हालांकि दवा दुकान,अस्पताल, एंबुलेंस व आवश्यक सेवाओं को बंद से मुक्त रखा गया है.

विहिप के प्रदेश अध्यक्ष पंचम सिंह ने बुधवार को हरमू रोड के शक्ति आश्रम स्थित कार्यालय में संवाददाताओं से कहा कि सिलागाईं में 21 ग्रामीण सहित कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. एक छात्र को चाकू भी मारा गया है. उन्होंने कहा कि बाहरी लोगों ने सिलागाईं में उत्पात मचाया है. निर्दोष और निहत्थे लोगों पर हमला हुआ है.

मौके पर विहिप के प्रदेश समरसता सह मंत्री प्रणव कुमार बब्बूू, मंत्री गंगा प्रसाद यादव, बजरंग दल के पूर्व संयोजक व विहिप के केंद्रीय सदस्य राजकिशोर, महानगर अध्यक्ष अजय अग्रवाल, मंत्री डॉ विरेंद्र साहू, रंगनाथ महतो, प्रकाश चंद्र सिन्हा, मनोज पुटु व संजय साहू आदि उपस्थित थे.

जिला स्कूल से निकला जुलूस : बंद के समर्थन में विहिप ने जिला स्कूल से मशाल जुलूस निकाला. जुलूस जिला स्कूल से सजर्ना चौक होते हुए अलबर्ट एक्का चौक पहुंचा. जुलूस वहां सभा में तब्दील हो गया. इस दौरान बंद का आह्वान किया गया. बंद को सफल बनाने की अपील की गयी.

इन संगठनों का समर्थन

केंद्रीय सरना समिति, बजरंग दल, सरना प्रार्थना सभा, हिंदू जागरण मंच, आदिवासी छात्र संघ, चडरी सरना समिति.

रांची विवि में परीक्षा स्थगित

31 जुलाई 2014 को रांची बंद और एक अगस्त 2014 को झारखंड बंद के मद्देनजर रांची विवि प्रशासन ने स्नातक पार्ट वन की परीक्षा स्थगित कर दी है. रांची विवि के कुलसचिव डॉ अमर कुमार चौधरी के अनुसार विवि ने अपरिहार्य कारणों से 31 जुलाई व एक अगस्त 2014 की स्नातक पार्ट वन की परीक्षा स्थगित कर दी है. नयी तिथि की घोषणा बाद में की जायेगी.

भाजपा का नैतिक समर्थन

भाजपा ने चान्हो घटना को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की ओर से बुलाये गये रांची बंद का नैतिक समर्थन किया है. बंदी के दौरान भाजपा कार्यकर्ता भी सड़कों पर उतर कर विरोध जतायेंगे.

देर रात डीसी और एसएसपी निकले पेट्रोलिंग पर

शहर में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए बुधवार देर रात लगभग एक बजे डीसी विनय कुमार चौबे, एसएसपी प्रभात कुमार और सिटी एसपी अनूप बिरथरे ने पुलिस बल के साथ शहर की पेट्रोलिंग की. इस दौरान लालपुर, कांटाटोली, चुटिया, लोअर बाजार, राजेंद्र चौक, डोरंडा, बिरसा चौक सहित शहर के विभिन्न चौक-चौराहों का अधिकारियों ने जायजा लिया. सिटी एसपी ने कहा कि पुलिस विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए पूरी तरह तैयार है. थानेदारों को भी अहले सुबह तक गश्त पर रहने का निर्देश दिया गया है.

– बंद की वीडियो रिकॉर्डिग होगी

– सभी थानेदारों को मिला निर्देश

– रिकॉर्डिग करनेवालों को रखें अपने साथ

– बंद से निबटने के लिए बाहर से 400 फोर्स मंगा कर की गयी तैनाती

रांची : सिलागाईं घटना को लेकर विभिन्न संगठनों की ओर से गुरुवार को रांची बंद की घोषणा के बाद प्रशासन भी सतर्क हो गयी है. बंद के दौरान स्थिति सामान्य बनी रहे, इसकी तैयारी कर ली गयी है. शहरी थाना क्षेत्र के सभी थानेदारों को सिटी एसपी ने अपने साथ एक-एक वीडियो रिकॉर्डिग करनेवालों को रखने का निर्देश दिया है, ताकि उत्पात मचानेवालों पर कार्रवाई हो सके.

इधर, विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए रांची में बाहर के जिलों से करीब 400 फोर्स मंगा कर तैनाती कर दी गयी है. पुलिस बल के जवानों के साथ आइआरबी और जैप के जवानों की तैनाती विभिन्न चौक-चौराहों पर की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version