जमीन विवाद में मारपीट, महिला समेत तीन घायल, छह लोग हुए गिरफ्तार

दोनों पक्षों की ओर से 14 लाेगों पर एफआइआर मोहनपुर : थाना क्षेत्र के पथलचपटी गांव में गुरुवार को जबरन सड़क निर्माण को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हो गयी. इसमें दोनों तरफ से एक महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल पुरुष जमाहीर अंसारी, मोहम्मद मियां व महिला तजबुन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2019 2:38 AM

दोनों पक्षों की ओर से 14 लाेगों पर एफआइआर

मोहनपुर : थाना क्षेत्र के पथलचपटी गांव में गुरुवार को जबरन सड़क निर्माण को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हो गयी. इसमें दोनों तरफ से एक महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल पुरुष जमाहीर अंसारी, मोहम्मद मियां व महिला तजबुन बीबी को इलाज के लिए मोहनपुर सीएससी में भर्ती कराया.
घटना के बाद देर शाम को मोहनपुर थाना प्रभारी कैलाश कुमार ने दोनों गुटों के छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं शुक्रवार को कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया. जिससे नौशाद अंसारी, जब्बार अंसारी, नइम अंसारी, मुस्लिम अंसारी, मोजीम अंसारी व जमाहीर अंसारी हैं.
वहीं दोनों पक्षों के बयान पर दो अलग-अलग मामला दर्ज किया गया है. इसमें दोनों पक्षों की ओर सेे कुल 14 लोगों पर मारपीट का मामला दर्ज किया गया है. घटना के संबंध में पहला पक्ष की ओर से जमाहीर अंसारी के बयान पर मामला दर्ज हुआ, जिसमें कहा है कि वे घोरमारा से घर आ रहा था. इस दौरान रास्ते में लतासारे डंगाल के पास घात लगाये बैठे पथलचपटी निवासी नौशाद अंसारी, जब्बार अंसारी, नईम अंसारी, ताजबुन बीबी ने हरवे-हथियार के साथ जानलेवा हमला कर दिया. इसमें वे बुरी तरह जख्मी हो गिर गये. वहीं दूसरे पक्ष के नौशाद अंसारी के बयान पर मामला दर्ज किया गया. इसमें कहा है कि उनके पिता मोहम्मद मियां नदी की तरफ अकेला बकरी चराने गया था.
वहां लतासारे के कुछ युवकों ने मारपीट की. यह बातें पिताजी ने घर में आकर बताया. कुछ देर बाद उनकी पत्नी ताजबुन बीबी घर के बाहर सड़क पर खड़ी थी कि गांव के ही मुस्लिम अंसारी, मोजीम अंसारी, जमाहीर अंसारी, रहमान मियां, फारूक मियां, शहादत मियां ने एकमत होकर हरवे-हथियार से जानलेवा हमला कर दिया. इससे उनकी पत्नी बुरी तरह घायल हो गयी. पुलिस अन्य आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version