500 तकनीकी कामगार नियुक्त होंगे

रांची: एचइसी में तकनीकी कामगारों के लिए 500 लोगों की बहाली होगी. बहाली संबंधी आदेश एचइसी के प्रभारी सीएमडी विश्वजीत सहाय ने दे दिया है. सीएमडी के आदेश के बाद कार्मिक विभाग बहाली संबंधित विज्ञापन जल्द ही प्रकाशित करनेवाला है. बहाली कार्मिक, वित्त, मशीन, टीए डिवीजन सहित अन्य विभागों के लिए होगी. जानकारी के अनुसार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2014 7:41 AM

रांची: एचइसी में तकनीकी कामगारों के लिए 500 लोगों की बहाली होगी. बहाली संबंधी आदेश एचइसी के प्रभारी सीएमडी विश्वजीत सहाय ने दे दिया है. सीएमडी के आदेश के बाद कार्मिक विभाग बहाली संबंधित विज्ञापन जल्द ही प्रकाशित करनेवाला है.

बहाली कार्मिक, वित्त, मशीन, टीए डिवीजन सहित अन्य विभागों के लिए होगी. जानकारी के अनुसार प्रबंधन नियुक्ति में सप्लाई मजदूरों को प्राथमिकता देगा. इसके पूर्व भी प्रबंधन ने 382 लोगों को तकनीकी कामगारों में बहाली लिया था. मालूम हो कि वर्ष 2015 तक एचइसी में पुराने कर्मियों की संख्या आधी हो जायेगी, फिलवक्त एचइसी में स्थायी कर्मियों की संख्या महज दो हजार के आसपास है. प्रतिमाह 25 से 30 कर्मी सेवानिवृत्त हो रहे हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए प्रबंधन ने चरणबद्ध तरीके से कामगारों को बहाली करने का निर्णय लिया है.

अस्पताल के लिए कंसल्टेंट की नियुक्ति 30 सितंबर तक
रांची. पीपीपी मोड पर एचइसी प्लांट अस्पताल को चलाने के लिए प्रबंधन कंसल्टेंट की बहाली करने का निर्णय लिया है. जानकारी मिली है कि प्रबंधन कंसल्टेंट की बहाली 30 सितंबर तक करेगा. अस्पताल को कैसे चलाना जाये, इस पर कंसल्टेंट रिपोर्ट देगा. साथ ही यह भी बतायेगा कि किन-किन अस्पताल चलानेवाले ग्रुप को एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रस्ट के लिए आमंत्रित किया जाये.

Next Article

Exit mobile version