विधानसभा सत्र आज से
स्पीकर ने की बैठक रांची : राजनीतिक उथल-पुथल के बीच विधानसभा का मॉनसून सत्र शुक्रवार से शुरू होगा. पहले दिन वित्तीय वर्ष 2014-15 का अनुपूरक बजट लाया जायेगा. छह अगस्त तक चलनेवाले सत्र में आठ विधेयक लाने की तैयारी है. इस सत्र के दौरान कानून-व्यवस्था, सुखाड़ और राज्य में आदिवासी नीति पर चर्चा की भी […]
स्पीकर ने की बैठक
रांची : राजनीतिक उथल-पुथल के बीच विधानसभा का मॉनसून सत्र शुक्रवार से शुरू होगा. पहले दिन वित्तीय वर्ष 2014-15 का अनुपूरक बजट लाया जायेगा. छह अगस्त तक चलनेवाले सत्र में आठ विधेयक लाने की तैयारी है.
इस सत्र के दौरान कानून-व्यवस्था, सुखाड़ और राज्य में आदिवासी नीति पर चर्चा की भी मांग की गयी है. स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता ने गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, संसदीय कार्य मंत्री राजेंद्र सिंह, प्रतिपक्ष के नेता अर्जुन मुंडा और झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव के साथ बैठक की. सत्र को सुचारु रूप से चलाने के मुद्दे पर विचार-विमर्श किया.
तय किया गया कि सत्र के पहले दिन कार्य मंत्रणा की बैठक बुला कर सभी मसलों पर सहमति बना ली जाये. सत्र को लेकर प्रशासन ने भी सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये हैं. विधानसभा परिसर और आसपास के इलाके में बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किये जायेंगे. सीसीटीवी से नजर रखी जायेगी.