भाजपा में शामिल होने का सवाल ही नहीं : अरविंद
सरायकेला : झाविमो विधायक दल नेता सह ईचागढ़ के विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह ने कहा कि झाविमो से सात विधायकों का पार्टी छोड़ना पार्टी के लिए दुखद बात है. परंतु जहां तक मेरा भाजपा में जाने की अटकल लगायी जा रही है, इस संबंध में उन्होंने कहा कि भाजपा में जाने का सवाल […]
सरायकेला : झाविमो विधायक दल नेता सह ईचागढ़ के विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह ने कहा कि झाविमो से सात विधायकों का पार्टी छोड़ना पार्टी के लिए दुखद बात है.
परंतु जहां तक मेरा भाजपा में जाने की अटकल लगायी जा रही है, इस संबंध में उन्होंने कहा कि भाजपा में जाने का सवाल ही नहीं उठता है. विधायक श्री सिंह सरायकेला में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि एक साथ पार्टी को अलविदा कह कर सात विधायकों का जाना दुखद बात है.
आखिर क्यों सात विधायक पार्टी छोड़ कर दूसरे दल का दामन थाम लिये, यह विचारणीय बात है. इसके लिए पार्टी में मंथन की आवश्यकता है कि आखिर पार्टी में टीम भावना की कमी है या पार्टी नेतृत्व में गैप है. इसके लिए शीर्ष नेतृत्व को मंथन करना जरूरी है.
श्री सिंह ने कहा कि पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में मजबूती के साथ उतरेगी. इसके लिए अगर गठबंधन की जरूरत होती है, तो पार्टी इस पर भी विचार करेगी और चुनाव में मजबूती के साथ उतरेगी. भाजपा पर निशाना साधते हुए विधायक सिंह ने कहा कि भाजपा में नेतृत्व का अभाव है.
वह आयातित नेताओं के सहारे चुनावी नैया को पार करना चाहती है.उन्होंने भाजपा को राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार, महंगाई, खनिज संपदा के दोहन होने का जिम्मेवार करार दिया है.