गिरिडीह : झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने गुरुवार को गिरिडीह कारा पहुंच कर झाविमो केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य प्रदीप साहू से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने श्री साहू से पूरे मामले पर विस्तार से चर्चा की.श्री मरांडी ने श्री साहू से कहा कि उनकी इस लड़ाई में पूरी पार्टी उनके साथ है. काफी देर तक दोनों नेताओं के बीच डुमरी रेफरल अस्पताल में घटित घटना पर चर्चा हुई. श्री साहू ने श्री मरांडी को डुमरी रेफरल अस्पताल में व्याप्त कुव्यवस्था के बारे में जानकारी दी. साथ ही डुमरी पुलिस पर एकपक्षीय कार्रवाई करने का आरोप लगाया.
विदित हो कि डुमरी रेफरल अस्पताल में एक दलित महिला का इलाज नहीं होने की स्थिति में श्री साहू ने आवाज बुलंद की थी. इसी मामले में उनके और स्वास्थ्य कर्मियों के बीच मारपीट हुई. इसी मामले में श्री साहू जेल में हैं.
मौके पर श्री मरांडी के अलावा प्रो. एचएन देव, अजय रंजन, प्रो छोटू प्रसाद साहू, नवीन सिन्हा आदि उपस्थित थे.