नक्सलियों की टोह लेने बीहड़ों में घुसे सौ जवान

गालूडीह : नक्सलियों की टोह में झारखंड-बंगाल के बीहड़ों में करीब एक सौ से ज्यादा जवान घुसे हैं. 30 जुलाई से सीआरपीएफ और जिला बल के जवान सीमावर्ती गांवों में सर्च अभियान चलाते हुए बीहड़ों को खंगाल रहे हैं. दिन-रात अभियान जारी है. नाइट कांबिंग भी की जा रही है, परंतु अब तक पुलिस को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2014 6:00 AM

गालूडीह : नक्सलियों की टोह में झारखंड-बंगाल के बीहड़ों में करीब एक सौ से ज्यादा जवान घुसे हैं. 30 जुलाई से सीआरपीएफ और जिला बल के जवान सीमावर्ती गांवों में सर्च अभियान चलाते हुए बीहड़ों को खंगाल रहे हैं. दिन-रात अभियान जारी है.

नाइट कांबिंग भी की जा रही है, परंतु अब तक पुलिस को कोई विशेष सफलता नहीं मिली है. पुलिस ने बंगाल सीमा से सटे घाटशिला, गालूडीह और एमजीएम थाना क्षेत्र के बीहड़ों में एंटी नक्सल ऑपरेशन शुरू किया है.

दूसरी ओर ओड़िशा सीमा से सटे गुड़ाबांदा और डुमरिया थाना क्षेत्र के बीहड़ों में भी एंटी नक्सल ऑपरेशन जारी है. पुलिस और नक्सलियों के बीच लुका-छिपी का खेल जारी है. एक तरफ नक्सली हर दिन कहीं ना कही शहीद सप्ताह को लेकर बैनर टांग रहे हैं और पोस्टरबाजी कर रहे हैं.

वहीं पुलिस दूसरी ओर नक्सलियों की टोह में बीहड़ों को खंगाल रही है. नक्सली बीहड़ से निकल कर शहरों की ओर भी घुस रहे हैं. घाटशिला के काशिदा चौक और गालूडीह के बस स्टैंड चौक पर बैनर टांग कर नक्सलियों शहरी इलाकों में अपनी उपस्थिति भी दर्ज करा दी है.

Next Article

Exit mobile version