जमशेदपुर : एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने जमशेदपुर के साकची थाना के दारोगा को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. एक जर्जर पान दुकान का पुनर्निर्माण करा रहे राजेंद्र ठाकुर से दारोगा जोगेंद्र राय ने 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी. टेल्को के नीलडीह निवासी राजेंद्र ठाकुर ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (जमशेदपुर) के एसपी से इसकी शिकायत की.
एसपी ने पुलिस निरीक्षक मदन मोहन सिंह को आरोपों की जांच करने के निर्देश दिये. जांच में शिकायत सही पायी गयी. एसीबी जमशेदपुर ने कांड संख्या 9/19 के तहत केस दर्ज कर लिया. इसके बाद दारोगा की गिरफ्तारी के लिए एसीबी ने जाल बिछाया और बक्सर जिला के रहने वाले साकची थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक जोगेंद्र राय को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
अभियुक्त की गिरफ्तारी के बाद उसके बैरक की तलाशी ली गयी, तो उसके बक्सा से एसीबी की टीम को 48,000 रुपये नकद मिले. उल्लेखनीय है कि जमशेदपुर के नीलडीह थाना क्षेत्र में रहने वाले राजेंद्र ठाकुर की साकची स्थित सुपर सेंटर मॉल के पास एक पान की दुकान है. जर्जर पान दुकान को वह ठीक करा रहे थे. इसी दौरान एक दारोगा जोगेंद्र राय पहुंचे. पूछा कि किसकी अनुमति से दुकान की बनवा रहे हैं.
दुकानदार ने ट्रेड लाइसेंस दिखाया, लेकिन दारोगा ने इसे मानने से इन्कार कर दिया. बाद में कहा कि दुकान बनाना है, तो 20 हजार रुपये दो. राजेंद्र ठाकुर ने इसकी शिकायत एसीबी के एसपी से कर दी.