अपने ही बने कसाई़, डायन बिसाही का आरोप लगा महिला को मार डाला
नामकुम : नामकुम थाना क्षेत्र अंतर्गत हहाप पंचायत के बारूडीह छोटा टोला में डायन बिसाही का आरोप लगा कर 55 वर्षीय चमरी देवी की हत्या करने का मामला सामने आया है. घटना मंगलवार दोपहर दो बजे की है.हत्या का आरोप चमरी के परिजनों ने उसके जेठ फउदा मुंडा, फउदा के बेटे मंगल मुंडा, कुदिया मुंडा […]
नामकुम : नामकुम थाना क्षेत्र अंतर्गत हहाप पंचायत के बारूडीह छोटा टोला में डायन बिसाही का आरोप लगा कर 55 वर्षीय चमरी देवी की हत्या करने का मामला सामने आया है. घटना मंगलवार दोपहर दो बजे की है.हत्या का आरोप चमरी के परिजनों ने उसके जेठ फउदा मुंडा, फउदा के बेटे मंगल मुंडा, कुदिया मुंडा व दशम फॉल के लबगा में रहनेवाले फउदा के भांजे गेंडा मुंडा पर लगा है. घटना के बाद से सभी फरार हैं. चमरी पति ठाकुर मुंडा, तीन बेटी मंगरी, सिनगी और गांगी के साथ रहती थी.
क्या है मामला
परिजनों ने बताया कि चमरी के घर के पास ही फउदा मुंडा का भी परिवार रहता है. वह भगत-ओझा का भी काम करता है. दो दिन पहले उसका छोटा बेटा जादू बीमार पड़ गया था, जिसे परिजन किसी दूसरे भगत को दिखाने ले गये थे. भगत ने बताया कि चमरी डायन है और वही सब कुछ करा रही है.जिसके बाद सभी गांव लौट आये. परिजनों के अनुसार मंगलवार को सभी परिजन जंगल से लकड़ी लेने के बाद खाना खाने घर आ गये थे जबकि चमरी लकड़ी लाने के लिए रुक गयी. इसी दौरान फउदा का बेटा मंगल, कुदिया व गेंडा उसके घर आये और चमरी के बारे में पूछने लगे. परिजनों ने बताया कि चमरी लकड़ी लाने गयी है.
उसके बाद सभी नदी की ओर चले गये. इधर, चमरी लकड़ी घर में रखकर दोबारा लकड़ी लेने जंगल चली गयी थी. जब काफी देर तक नहीं लौटी, तो परिजन उसे खोजने जंगल की ओर गये. इसी क्रम में जंगल में चमरी का चप्पल मिला. पास में ही खून के निशान थे. कुछ दूर जाने पर परिजनों ने खेत में चमरी का शव देखा. उसके सिर के पीछे चोट का निशान था.
भैंसुर का बेटा कहता था डायन
परिजनों के अनुसार चमरी जिस दउली से लकड़ी काट रही थी, वह गायब है. आशंका है कि उसी दउली से चमरी की हत्या की गयी है. परिजनों ने बताया कि पूर्व में भी बड़े पिताजी का बेटा कई बार डायन का आरोप लगाता रहा है.
वह अक्सर कहता था कि तुम लोग तो बेटी हो ससुराल चली जाअोगी, पूरा जमीन तो हमलोगों को ही मिलेगा. इधर, घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी मुख्यालय प्रथम अमित रेणु, थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार व जिप सदस्य आरती कुजूर मौके पर पहुंचीं.घटना की जानकारी ली. पुलिस फउदा के घर गयी, लेकिन वहां ताला लगा था. मामले में ठाकुर मुंडा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा.