रांची : साइबर अपराधियों द्वारा प्रभु सहाय टाेप्पो नामक व्यक्ति के खाते से एक लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. इस मामले में सिरमटोली निवासी प्रभु सहाय ने चुटिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इन्होंने कहा है कि 20-20 हजार रुपये करके उनके खाते से पांच बार में एक लाख रुपये निकाल लिये गये. इसकी जानकारी उन्हें तब हुई जब 28 सितंबर को उन्हें मोबाइल पर मैसेज आया. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.
Advertisement
साइबर अपराधियों की करतूत, ठग लिये एक लाख रुपये, थाने में मामला दर्ज
रांची : साइबर अपराधियों द्वारा प्रभु सहाय टाेप्पो नामक व्यक्ति के खाते से एक लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. इस मामले में सिरमटोली निवासी प्रभु सहाय ने चुटिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इन्होंने कहा है कि 20-20 हजार रुपये करके उनके खाते से पांच बार में एक लाख […]
स्कूटी खरीदने का झांसा दे साढ़े नौ हजार की ठगी : दूसरी ओर ओएलएक्स पर स्कूली खरीदने का झांसा देकर रेलवे काॅलोनी निवासी सुजाता महतो से साढ़े नौ हजार रुपये ठगी कर ली गयी. इस मामले में उन्होंने चुटिया थाने में मामला दर्ज कराया है. प्राथमिकी में कहा है कि ओएलएक्स पर स्कूटी का विज्ञापन देखने के बाद उन्होंने दिये गये नंबर पर संपर्क किया.
कहा गया कि आप पहले एडवांस के रूप में साढ़े नौ हजार रुपये जमा करायें. इसके लिए एक एकाउंट नंबर दिया गया. उसमें उन्होंने साढ़े नौ हजार रुपये जमा करा दिये. इसके बाद से उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर स्वीच ऑफ आने लगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement