प्रेम प्रसंग में हुई चाकूबाजी केस दर्ज, दो को भेजा जेल

रांची : हरमू स्थित करम चौक पर रविवार को अमित कुमार वर्मा उर्फ लाला तथा सौरभ कुमार पांडेय नामक युवकों के बीच मारपीट व चाकूबाजी हुई, जिसमें दोनों घायल हो गये़ मामला सौरभ कुमार पांडेय की बहन और अमित के बीच प्रेम प्रसंग का है़ उसी बात को लेकर अमित ने सौरभ के साथ मारपीट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2019 6:44 AM

रांची : हरमू स्थित करम चौक पर रविवार को अमित कुमार वर्मा उर्फ लाला तथा सौरभ कुमार पांडेय नामक युवकों के बीच मारपीट व चाकूबाजी हुई, जिसमें दोनों घायल हो गये़ मामला सौरभ कुमार पांडेय की बहन और अमित के बीच प्रेम प्रसंग का है़

उसी बात को लेकर अमित ने सौरभ के साथ मारपीट की़ इस संबंध में दोनों ओर से सुखदेवनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी़ जिसके आधार पर पुलिस ने दोनों को सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया़
क्या है मामला : सुखदेवनगर पुलिस के अनुसार अमित कुमार वर्मा उर्फ लाला तथा सौरभ कुमार पांडेय सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के हरमू, गंगा नगर के निवासी है़ं
जानकारी के मुताबिक चार साल पहले अमित कुमार वर्मा को सौरभ कुमार पांडेय की बहन से प्यार हो गया था, लेकिन सौरभ के घरवाले बेटी की शादी अमित से नहीं करना चाहते थे़ इस वजह से चार साल पहले भी उनलोगों की बीच मारपीट हुई थी़ बाद में पंचायत में फैसला लिया गया था कि अमित, सौरभ की बहन से कोई मतलब नहीं रखेगा.
इसके कुछ दिनों बाद सौरभ की बहन की शादी हो गयी़ अमित को लगा कि सौरभ के कारण ऐसा हुआ़ उसी बात को लेकर रविवार की शाम चार बजे दोनों के बीच करम चौक पर मारपीट हुई. उस समय मामला खत्म हो गया़ इसके बाद देर शाम अमित, सौरभ के घर पहुंच गया और हंगामा करते हुए उस पर चाकू से वार कर दिया़
सौरभ ने भी बचाव करते हुए चाकू छीन कर अमित पर वार कर दिया़ इस घटना में अमित के सिर व सौरभ के हाथ में गंभीर चोट लगी है़ जानकारी के मुताबिक सौरभ स्नातक करने के बाद प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा है, जबकि अमित कुछ नहीं करता है़
सुखदेवनगर पुलिस ने हरमू के गंगा नगर से दोनों को हिरासत में लिया था़ पुलिस के मुताबिक घटना के बाद मुहल्ले के लोगों ने दोनों के बीच समझौता कराने का प्रयास किया था, लेकिन जब नहीं माने तो इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गयी और दाेनों को जेल भेज दिया गया़

Next Article

Exit mobile version