विधानसभा चुनाव में नक्सली कर सकते हैं वारदात, चौकस रहें सभी एसपी : डीजी

रांची : झारखंड में विधानसभा चुनाव नवंबर-दिसंबर में संभावित है. इसको लेकर डीजीपी कमल नयन चौबे ने शनिवार को सभी जिलों के एसपी को निर्देश दिया कि अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए नक्सली संगठन कोई वारदात कर सकते हैं, इसलिए सभी जिलों के एसपी सतर्क रहें. डीजीपी पुलिस मुख्यालय में जिलों के एसपी और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2019 2:03 AM

रांची : झारखंड में विधानसभा चुनाव नवंबर-दिसंबर में संभावित है. इसको लेकर डीजीपी कमल नयन चौबे ने शनिवार को सभी जिलों के एसपी को निर्देश दिया कि अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए नक्सली संगठन कोई वारदात कर सकते हैं, इसलिए सभी जिलों के एसपी सतर्क रहें. डीजीपी पुलिस मुख्यालय में जिलों के एसपी और रेंज डीआइजी सहित विभिन्न एजेंसियों के अधिकारियों के साथ बैठक में बोल रहे थे.

बैठक में एडीजी (विशेष शाखा) अजय कुमार सिंह ने नक्सल अभियान को लेकर पावर प्रजेंटेशन दिया. इसमें यह बात सामने आयी कि चाईबासा में पोलित ब्यूरो रैंक के बड़े नक्सली का दस्ता कैंप कर रहा है. 2018 में जनवरी से सितंबर की तुलना में 2019 में जनवरी से सितंबर में नक्सल अभियान के दौरान मुठभेड़ की घटना में कमी आयी है.
रिकवरी, नक्सली सरेंडर व गिरफ्तारी भी घटी है. इसका कारण बताया गया कि नक्सलियों की गतिविधि में भी कमी आयी है. डीजीपी ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाने का भी निर्देश दिया है. वहीं नक्सलियों की संपत्ति के अलावा उनके मददगारों की संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई भी करने को कहा.
फ्री और फेयर चुनाव का करेंगे प्रयास
डीजीपी ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देश के मुताबिक शांतिपूर्ण, स्वच्छ और भयमुक्त वातावरण विधानसभा चुनाव संपन्न कराने का निर्देश सभी एसपी को दिया गया है. प्रदेश में नक्सल अभियान फिर से तेज होगा. अभियान के दौरान माओवादियों पर पुलिस का मेन फोकस होगा. परिणाम बेहतर आये इसके लिए नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के एसपी को अभियान को लीड करने को कहा गया है.
महत्वपूर्ण केसाें में सुपरविजन टिप्पणी एसपी भी देंगे
एक सवाल के जवाब में डीजीपी ने कहा कि गंभीर प्रकृति के मामलों में आमतौर पर सुपरविजन नोट डीएसपी जारी करते हैं. लेकिन इसमें संबंधित एसपी को भी सुपरविजन नोट जारी करना है. इस संबंध में सभी एसपी को निर्देश दिया गया है. समीक्षा के दौरान एसपी से पूछा गया कि सुपरविजन रिपोर्ट निकलने के बाद उन्होंने कितने मामले में रिपोर्ट-2 निकाला है.
रिपोर्ट-2 नहीं निकालने की वजह से कितने मामले लंबित हैं. डीजीपी ने एसपी को कहा कि वे अभियोजन पर विशेष फोकस करें. ताकि न्यायालय में अपराधियों को सजा दिलायी जा सके. वहीं स्पीडी ट्रायल के लिए थानेदार से लेकर एसपी तक के सभी अफसर को एक-एक केस का चयन करने के लिए कहा गया है.
दीपावली व छठ में सुरक्षा के करें बेहतर इंतजाम
समीक्षा के बाद डीजीपी ने राज्य की विधि-व्यवस्था को लेकर एसएसपी व एसपी को दिशा-निर्देश दिये. डीआइजी को इसकी मॉनीटरिंग करने के लिए कहा. दीपावली और महापर्व छठ के मद्देनजर सुरक्षा के इंतजाम बेहतर करने का भी निर्देश सभी एसपी को दिया गया. वहीं नये दारोगा का बेहतर उपयोग व उन्हें भविष्य का अच्छा अफसर बनाने का भी टास्क एसपी को दिया.
साकेत सिंह को पहनाया आइजी बैच
समीक्षा बैठक के दौरान आइजी में प्रोन्नत साकेत कुमार सिंह को डीजीपी केएन चौबे और डीजी मुख्यालय पीआरके नायडू ने आइजी का बैच लगाया.

Next Article

Exit mobile version