16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dumka : गोपीकंदर लूटकांड में पश्चिम बंगाल के दो गिरफ्तार, पुलिस को तीन लोगों की तलाश

दुमका : दुमका जिला में 20 अक्टूबर को हुए 8.90 लाख रुपये के लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. दो अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक लाख रुपये भी बरामद कर लिये हैं. गिरफ्तार किये गये दोनों अपराधी बंगाल के हैं. पुलिस को तीन और अपराधियों की तलाश है. दुमका के […]

दुमका : दुमका जिला में 20 अक्टूबर को हुए 8.90 लाख रुपये के लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. दो अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक लाख रुपये भी बरामद कर लिये हैं. गिरफ्तार किये गये दोनों अपराधी बंगाल के हैं. पुलिस को तीन और अपराधियों की तलाश है.

दुमका के एसपी ने बताया कि लूटकांड का उद्भेदन करने के लिए उन्होंने एसडीपीओ दुमका के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया है. इसमें गोपीकांदर थाना के प्रभारी को भी शामिल किया गया था. जांच दल ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से एक लाख रुपये नकद एवं लूट में इस्तेमाल की गयी दो बाइक (WB 54C 9068) बरामद की है.

अपराधियों ने बाइक के नंबर को इस कदर खुरच दिया था कि एकबारगी कोई नंबर नोट न कर पाये. WB 54C 9068 बाइक में 9 को इस तरह खुरच दिया गया है कि प्रथम दृष्ट्या यह WB 54C 3068 लगता है. एसपी ने बताया कि पुलिस को जिन तीन लोगों की तलाश है, उनके नाम कालू उर्फ नूर इसलाम, राजा और फिरोज हैं. इसमें कालू उर्फ नूर इसलाम पश्चिम बंगाल के नलहटी का रहने वाला है.

दूसरा आरोपी राजा बंगाल के वीरभूम जिला का रहने वाला है, जबकि फिरोज का घर झारखंड के पाकुड़ में है. यही तीनों लूटकांड के मास्टरमाइंड थे. इन्होंने कुरकुरे की सप्लाई करने वाले टेंपो के ड्राइवर को अपने साथ मिलाकर लूट की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने रमजान और अभिषेक को गिरफ्तार किया, तो उन्होंने इसका खुलासा किया. अब पुलिस कालू, फिरोज और राजा की तलाश में जुट गयी है.

पुलिस ने बताया कि यह गिरोह पश्चिम बंगाल का है. ये लोग आते हैं और लूटपाट करके वापस अपनी सीमा में चले जाते हैं. इस लूटकांड में अब तक किसी स्थानीय अपराधी की संलिप्तता सामने नहीं आयी है. पुलिस का अनुसंधान कार्य चल रहा है और जल्द ही कालू, राजा और फिरोज को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें