सब्जी व्यवसायी के परिवार को एक साल के बाद भी नहीं मिला मुआवजा
रांची : चुटिया निवासी सब्जी व्यवसायी सुरेंद्र साहू के परिवार को अब तक जिला प्रशासन की ओर से मुआवजा नहीं मिला है़ जबकि 25 अक्तूबर 2018 को सुरेंद्र साहू का शव मिलने के बाद प्रशासन ने मुआवजा देने का अाश्वासन दिया था. इधर मृतक की पत्नी गीता देवी सब्जी बेच कर दो बच्चों और अपना […]
रांची : चुटिया निवासी सब्जी व्यवसायी सुरेंद्र साहू के परिवार को अब तक जिला प्रशासन की ओर से मुआवजा नहीं मिला है़ जबकि 25 अक्तूबर 2018 को सुरेंद्र साहू का शव मिलने के बाद प्रशासन ने मुआवजा देने का अाश्वासन दिया था. इधर मृतक की पत्नी गीता देवी सब्जी बेच कर दो बच्चों और अपना भरण-पोषण कर रही है़
रविवार को समाजसेवी आदित्य विक्रम जायसवाल ने रविवार को गीता देवी से मिलकर हालचाल जाना़ गीता देवी ने बताया कि पुलिस प्रशासन अभी तक आरोपियों को पकड़ नहीं पायी है और न ही जिला प्रशासन की ओर से नौकरी या मुआवजा दिया गया है. श्री जायसवाल ने हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया है़ इस मौके पर अनिल सिंह, कृष्णा सहाय, राहुल राय , राजीव चौरसिया ,गौरव ,प्रेम कुमार संदीप कुमार ,अमरजीत सिंह आदि उपस्थित थे़