तेनुघाट डैम में दो छात्र डूबे, एक का शव मिला

तेनुघाट/गोमिया : बेरमो अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट स्थित तेनुघाट डैम में रविवार की सुबह श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल, बोकारो की आठवीं कक्षा के 15 वर्षीय दो छात्र डूब गये. इसमें से एक छात्र रॉयल राज का शव निकाल लिया गया, जबकि दूसरे छात्र रवि राज की खोज जारी है. रॉयल राज सेक्टर पांच सी/1163 निवासी ऑटो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2019 2:20 AM

तेनुघाट/गोमिया : बेरमो अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट स्थित तेनुघाट डैम में रविवार की सुबह श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल, बोकारो की आठवीं कक्षा के 15 वर्षीय दो छात्र डूब गये. इसमें से एक छात्र रॉयल राज का शव निकाल लिया गया, जबकि दूसरे छात्र रवि राज की खोज जारी है. रॉयल राज सेक्टर पांच सी/1163 निवासी ऑटो चालक हरिश्चंद्र सिंह का पुत्र है.

वह दो भाइयों में छोटा है. रवि राज सेक्टर छह बी/2047 निवासी जयकांत साव का इकलौता पुत्र है. जयकांत चास के एक विद्यालय में सरकारी शिक्षक हैं.बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर छह से रविवार की सुबह रवि राज, रॉयल राज व आदित्य राठौड़ एक पल्सर बाइक से तेनुघाट डैम घूमने आये और डैम में नहाने लगे.
इसी क्रम में रवि राज गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. उसे बचाने के लिए रॉयल राज गया, लेकिन दोनों गहरे पानी में डूब गये. आदित्य राठौड़ ने घटना की जानकारी आसपास मछली पकड़ रहे लोगों को दी. मछली पकड़ रहे लोगों और स्थानीय युवकों ने पानी में उतर कर दोनों बच्चों की काफी खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चला. बाद में फिर स्थानीय युवक पानी में उतरे और रॉयल राज का शव निकाला.

Next Article

Exit mobile version