50 से अधिक बाइक चोरी कर चुके हैं गिरोह के लोग
रांची : रांची पुलिस ने अंतर जिला वाहन चोर गिरोह के सरगना प्रवीण दास उर्फ बॉडीगार्ड (राहे गोम्दा, सोनाहातू निवासी), बादल स्वांसी, मुकेश स्वामी (दोनों सोनाहातू के एडरमहातू निवासी) और संजय कुमार गुप्ता (गाड़ीगांव निवासी) को गिरफ्तार किया है. इनके कुछ अन्य साथी अब भी फरार हैं. पुलिस उनकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है. […]
रांची : रांची पुलिस ने अंतर जिला वाहन चोर गिरोह के सरगना प्रवीण दास उर्फ बॉडीगार्ड (राहे गोम्दा, सोनाहातू निवासी), बादल स्वांसी, मुकेश स्वामी (दोनों सोनाहातू के एडरमहातू निवासी) और संजय कुमार गुप्ता (गाड़ीगांव निवासी) को गिरफ्तार किया है. इनके कुछ अन्य साथी अब भी फरार हैं.
पुलिस उनकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है. उनके पास से सोनाहातू, बुंडू, कोकर व नामकुम से चोरी की गयी आठ बाइक बरामद की गयी है. यह गिरोह 50 से अधिक बाइक चोरी कर चुका है़ गिरोह के सदस्य रांची के अलावा जमशेदपुर में दो पहिया के साथ चार पहिया वाहनों की भी चोरी करते हैं.
वाहनों की चोरी करने के बाद इसकी बिक्री पुरुलिया, खूंटी व जमशेदपुर में की जाती है. यह जानकरी ग्रामीण एसपी ऋषभ कुमार झा ने रविवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दी. मौके पर मुख्यालय वन डीएसपी नीरज कुमार, नामकुम थाना प्रभारी प्रवीण कुमार व अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे़
ऐसे पकड़ में आये अपराधी : ग्रामीण एसपी ने बताया कि नामकुम पुलिस लोवाडीह चौक हनुमान मंदिर के पास वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्ति पुलिस को चेकिंग करते देखकर भागने का प्रयास करने लगे. टीम में शामिल पदाधिकारियों ने उन्हें खदेड़ कर पकड़ा. इसके बाद उनके पास से चोरी की बाइक बरामद की गयी.
इन लोगों ने बाइक की नंबर प्लेट बदल दी थी. कड़ाई से पूछताछ करने पर तीनों ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व नामकुम के बरगावां के पास से उनलोगों ने बाइक चोरी की थी. तीनों ने बताया कि वे लोग सोनाहातू , बुंडू, कोकर व नामकुम थाना क्षेत्र से बाइक की चोरी करते हैं और कुछ बाइक उन्होंने अपने सहयोगी सदर थाना क्षेत्र के गाड़ीगांव निवासी संजय कुमार गुप्ता को रखने के लिए दिया है.
इनकी निशानदेही पर पुलिस ने संजय कुमार गुप्ता को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इन लोगों की निशानदेही पर सोनाहातू, बुंडू और कोकर क्षेत्र से चोरी की गयी आठ बाइक बरामद की. एसपी ने बताया कि प्रवीण दास उर्फ बॉडीगार्ड गिरोह का सरगना है़ उसके खिलाफ नामकुम, गोविंदपुर, राहे में भी कई मामले दर्ज है़ं