महिला सिपाही का आरोप सहकर्मी कर रहे गैंग रेप

रांची : सिमडेगा जिले की एक सहायक महिला आरक्षी ने सिमडेगा जिले के पुलिसकर्मियों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है और इसकी शिकायत पुलिस मुख्यालय और मुख्यमंत्री जनसंवाद से की है. शिकायत के आधार पर मामले में मुख्यमंत्री जनसंवाद ने जांच कर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया है. मामले की जांच किसी वरीय पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2019 12:36 AM

रांची : सिमडेगा जिले की एक सहायक महिला आरक्षी ने सिमडेगा जिले के पुलिसकर्मियों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है और इसकी शिकायत पुलिस मुख्यालय और मुख्यमंत्री जनसंवाद से की है. शिकायत के आधार पर मामले में मुख्यमंत्री जनसंवाद ने जांच कर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया है. मामले की जांच किसी वरीय पुलिस पदाधिकारी से करा कर रिपोर्ट मांगी गयी है.शिकायत में सहायक महिला आरक्षी ने कहा है कि उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म हो रहा है. यह सब न्यू पुलिस केंद्र स्थित क्वार्टर में हो रहा है.

शिकायत में इसका भी उल्लेख है कि सहायक महिला आरक्षी ने जब इसकी शिकायत गुप्त रूप से सिमडेगा एसपी के पास की, तो एसपी के रीडर ने आवेदन को फाड़ दिया. इसके बाद शिकायतकर्ता महिला आरक्षी के साथ मारपीट की गयी और फिर रेप किया गया. महिला आरक्षी के मुताबिक वह अकेली पीड़िता नहीं है, जिसके साथ यह सब हो रहा है. इसलिए मामले की जांच कर कार्रवाई की जाये. महिला ने जान का खतरा बताते हुए शिकायत में अपने नाम का उल्लेख नहीं किया है.

Next Article

Exit mobile version