11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो प्रेशर बम बरामद

– केकरांग झरिया मुख्य पर लगाया गया – पुलिस को उड़ाने की साजिश नाकाम किस्को-लोहरदगा : पुलिस को बम से उड़ाने की मंशा उग्रवादियों की सफल नहीं हो सकी. जिले के पेशरार थाना क्षेत्र के केकरांग झरिया मुख्य पथ पर माओवादियों के लगाये गये बम को पुलिस ने बरामद कर लिया.इस मार्ग में पुलिस को […]

– केकरांग झरिया मुख्य पर लगाया गया

– पुलिस को उड़ाने की साजिश नाकाम

किस्को-लोहरदगा : पुलिस को बम से उड़ाने की मंशा उग्रवादियों की सफल नहीं हो सकी. जिले के पेशरार थाना क्षेत्र के केकरांग झरिया मुख्य पथ पर माओवादियों के लगाये गये बम को पुलिस ने बरामद कर लिया.इस मार्ग में पुलिस को उड़ाने की नियत से उग्रवादियों ने 15 -15 किलो का प्रेशर बम लगाया था. एसपी मृत्युंजय कुमार के नेतृत्व मे पुलिस जब उग्रवादी क्षेत्र में गश्ती के लिए गयी तो उन्हें इसकी भनक लग गयी. चूंकि इसी पथ में पिछले दिनों उग्रवादियों ने बारु दी सुरंग लगा कर पुलिस के मोटरसाइकिल दस्ते को उड़ाने का प्रयास किया था. पुलिस ने दोनों प्रेशर बम को निष्क्रिय कर दिया.

एसपी मृत्यूंजय कुमार ने बताया कि यह कार्य माओवादी उग्रवादी नकुल यादव एवं रविंद्र गंझू ने किया था. उनकी मंशा पुलिस को इस क्षेत्र में धोखे से बुला कर उड़ाने की थी. लेकिन पुलिस उनके जाल मे नहीं फं सी. बम की सूचना मिलते ही रांची से बम निरोधक दस्ता बुलाया गया.

मौके पर सीआरपीएफ 158 बटालियन के कमांडेट आनंद झा, डिप्टी कमांडेट अनामी शरण, नीरज सिन्हा, एसडीपीओ सादिक अनवर रिजवी, इंस्पेक्टर राजीव रंजन, बम निरोधक दस्ता के इंस्पेक्टर सतीश टोप्पो, किस्को थाना प्रभारी अनिल कुमार मिश्र, केकरांग पिकेट प्रभारी एके राव सहित जिला पुलिस, सीआरपीएफ, जैप एवं बम निरोधक दस्ता के जवान शामिल थे.

पुलिस ने आवागमन को रोका

पुलिस जब उग्रवाद प्रभावित इलाके पर गश्ती पर गयी और वहां उन्हें बम होने की जानकारी मिली तो एसपी मृत्युंजय कुमार ने पेशरार जाने वाले यात्रा ाी वाहनों, मोटरसाइकिल, साइकिल तथा पैदल जानेवाले लोगों को बंजारी पुल के पास रोक दिया. सड़क में लगाये गये प्रेशर बमों को निकालने के बाद ही उन्हें जाने दिया गया.

उग्रवादियों की मंशा पूरी नहीं होगी

एसपी मृत्युंजय कुमार ने कहा कि क्षेत्र से उग्रवादियों को खदेड़ने के उद्देश्य से अभियान चलाया जा रहा है. विधानसभा चुनाव को देखते हुए पूरे क्षेत्र की तलाशी ली जा रही है. ताकि उग्रवादी किसी बड़ी घटना को अंजाम नहीं दे सके. नकुल यादव का दस्ता पुलिस की कार्रवाई के आगे कमजोर पड़ गया है और वह कायराना हरकत करने लगा है. उन्होंने कहा कि किसी भी उग्रवादी संगठन को उसकी मंशा पूरी नहीं होने दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें