खरसावां : युवक की भुजाली मारकर हत्या
खरसावां : खरसावां थाना क्षेत्र की आकर्षिणी पहाड़ी के पास एक युवक की भुजाली मारकर हत्या कर दी गयी. मृतक बुरुसाही गांव का रहनेवाला 26 वर्षीय युवक स्नेह हेंब्रम है. युवक का शव पुलिस ने शनिवार को बरामद किया. जानकारी के अनुसार बुरुसाही गांव का स्नेह हेंब्रम शुक्रवार को बाल कटाने की बात कहकर सुबह […]
खरसावां : खरसावां थाना क्षेत्र की आकर्षिणी पहाड़ी के पास एक युवक की भुजाली मारकर हत्या कर दी गयी. मृतक बुरुसाही गांव का रहनेवाला 26 वर्षीय युवक स्नेह हेंब्रम है. युवक का शव पुलिस ने शनिवार को बरामद किया. जानकारी के अनुसार बुरुसाही गांव का स्नेह हेंब्रम शुक्रवार को बाल कटाने की बात कहकर सुबह घर से निकला था. देर शाम तक वह घर नहीं लौटा.
शनिवार को काफी खोजबीन के बाद उसकी लाश आकर्षिणी पहाड़ी के पास मिली. खरसावां थाना प्रभारी सनोज कुमार चौधरी ने सदल बल आकर्षिणी पहाड़ी पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया. मृतक के शरीर में भुजाली से हमला किया गया था. इस संबंध में मृतक के भाई ने अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है.
खरसावां थाना प्रभारी सनोज कुमार चौधरी ने बताया कि हत्या के संबंध में अभी कुछ सुराग नहीं मिला है. भुजाली से हमला कर युवक की हत्या की गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. मृतक शादीशुदा है. पिताजी खेतीबाड़ी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. जवान लड़के की मौत से घर में कोहराम मच गया है. पत्नी की रो-रोकर बुरा हाल है. अचानक हुई हत्या से पूरा परिवार हतप्रभ है.