झारखंड में मिले 1365 पॉजिटिव, 10 की मौत, राज्य और राजधानी में एक दिन में पाये गये सर्वाधिक संक्रमित
झारखंड में गुरुवार को एक ही दिन में सर्वाधिक 1365 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. यह हाल के दिनों में एक ही दिन में मिले सर्वाधिक केस हैं.
रांची : झारखंड में गुरुवार को एक ही दिन में सर्वाधिक 1365 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. यह हाल के दिनों में एक ही दिन में मिले सर्वाधिक केस हैं. वहीं, राज्य में 10 कोरोना संक्रमिताें की मौत हो गयी. जमशेदपुर में सबसे ज्यादा छह, रामगढ़ में दो, धनबाद व लातेहार में एक-एक मरीज की मौत हो गयी. राज्य में अबतक 377 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. दूसरी ओर, राज्य में अबतक 34,676 पॉजिटिव मिल चुके हैं. इनमें 23,119 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. इस समय एक्टिव केस 11,180 हैं.
रांची में मिले 328 नये संक्रमित, 61 स्वस्थ : रांची में गुरुवार को कोरोना के 328 नये संक्रमित मिले. इसमें रिम्स से 38 संक्रमित शामिल हैं. रिम्स मेें मिले संक्रमिताें में तीन डॉक्टर, एक नर्स व कर्मचारी शामिल हैं. वहीं, वार्ड में भर्ती मरीज भी पॉजिटिव मिला है. रांची में मिले संक्रमितों में डोरंडा, धुर्वा, हटिया, हरमू, रातू रोड, मोरहाबादी, कांटाटोली व बरियातू के लोग शामिल हैं. संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर मेें भर्ती कराया गया है. वहीं, गुरुवार को रांची में 61 कोरोना संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं.
25,123 सैंपल की हुई जांच :
गुरुवार को राज्य में 23,844 सैंपल लिये गये और 25,123 सैंपल की जांच हुई. अब तक 6,79,325 सैंपल लिये गये हैं और 6,73,245 सैंपल की जांच हो चुकी है. इस समय बैकलॉग में 6,080 सैंपल हैं.
posted by : sameer oraon