नीलांबर-पीतांबर विवि में विद्यार्थी परिषद का प्रदर्शन
मेदिनीनगर : पुलिस ने राइफल के कुंदे से पीटा
मेदिनीनगर : नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय में परिसर में बुधवार को प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया. राइफल के कुंदे से भी पिटाई की. लाठी चार्ज और भगदड़ में एक दर्जन से अधिक छात्र घायल हो गये. घटना दोपहर 1.50 बजे की है. छात्रों के मुताबिक, पुलिसकर्मियों ने अकारण लाठी चलायी.
विश्वविद्यालय परिसर से सदिक मंजिल चौक व को-ऑपरेटिव मोड़ तक विद्यार्थियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले ये छात्र पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय में शैक्षणिक आराजकता व भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे.
छात्र जिला स्कूल मैदान से जुलूस की शक्ल में विश्वविद्यालय परिसर पहुंचे थे. यहां पहले से पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. विवि परिसर में प्रदर्शन के बाद दोपहर एक बजे छात्रों ने सभा की. आरोप है कि छात्र जब अपनी मांग पर अड़े रहे, तो पुलिस अधिकारियों ने लाठी चार्ज का आदेश दे दिया. इससे भगदड़ मच गयी. विद्यार्थियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया.
विरोध में आज पलामू बंद
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विश्वविद्यालय संयोजक ज्योति पांडेय ने कहा कि पुलिस ने विद्यार्थियों के खिलाफ बर्बर कार्रवाई की है. इसके विरोध में गुरुवार को पलामू प्रमंडल बंद बुलाया गया है.