आज से बढ़ गया डीजल ऑटो का किराया, कचहरी से धुर्वा का टेंपो भाड़ा 20 रुपये
रांची: प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ ने आठ अगस्त से डीजल ऑटो के भाड़े में बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया. इस संबंध में महासंघ के संस्थापक दिनेश सोनी व महासचिव अनंत कुमार के हस्ताक्षर से उपायुक्त, एसएसपी व एसडीओ को बढ़ोतरी संबंधी प्रस्ताव समर्पित किया गया है. निर्णय के तहत हर रूट पर दो से […]
रांची: प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ ने आठ अगस्त से डीजल ऑटो के भाड़े में बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया. इस संबंध में महासंघ के संस्थापक दिनेश सोनी व महासचिव अनंत कुमार के हस्ताक्षर से उपायुक्त, एसएसपी व एसडीओ को बढ़ोतरी संबंधी प्रस्ताव समर्पित किया गया है.
निर्णय के तहत हर रूट पर दो से तीन रुपये की वृद्धि की गयी है. कचहरी चौक से धुर्वा-प्रोजेक्ट भवन का किराया अब 20 रुपये कर दिया गया है.
यात्री संघ ने बढ़ोतरी का किया विरोध : झारखंड यात्री संघ ने डीजल ऑटो के किराये में बढ़ोतरी का विरोध किया है. संघ के सदस्यों ने इस संबंध में गुरुवार को एक मांग पत्र उपायुक्त को सौंपा. इसमें कहा गया है कि मोटर ह्विकल एक्ट के अनुसार सरकार या प्रशासन परमिट निर्गत करता है. इसलिए यात्र भाड़ा तय करने का भी अधिकार प्रशासन को है. इसलिए किराया में मनमानी वृद्धि पर प्रशासन अंकुश लगाये. मांग पत्र सौंपने वालों में संघ के अध्यक्ष प्रेम मित्तल, महामंत्री सत्येंद्र कुमार मल्लिक, अशोक मुरारका, प्रेम लता सुरिन, एन मल्लिक, जगना उरांव व अन्य शामिल थे.