विदेश दौरे की मची होड़, पासवान ने रद्द किया अब कृषि मंत्री जायेंगे
रांची : नगर विकास मंत्री सुरेश पासवान ने स्पेन, नीदरलैंड और स्वीट्जरलैंड का दौरा रद्द कर दिया है. वह अपने आप्त सचिव पारसनाथ यादव व अन्य तीन पदाधिकारियों के साथ टाउन प्लानिंग देखने 16 अगस्त से इन देशों की यात्रा पर जानेवाले थे. वहीं, अब कृषि मंत्री योगेंद्र साव एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के निमंत्रण […]
रांची : नगर विकास मंत्री सुरेश पासवान ने स्पेन, नीदरलैंड और स्वीट्जरलैंड का दौरा रद्द कर दिया है. वह अपने आप्त सचिव पारसनाथ यादव व अन्य तीन पदाधिकारियों के साथ टाउन प्लानिंग देखने 16 अगस्त से इन देशों की यात्रा पर जानेवाले थे.
वहीं, अब कृषि मंत्री योगेंद्र साव एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के निमंत्रण पर खेती मेला देखने अमेरिका जाने की तैयारी में हैं. वह अपने साथ आप्त सचिव और कृषि निदेशक को भी ले जाना चाहते हैं. मामला फिलहाल वित्त विभाग के पास विचाराधीन है.
फाइल सीएम के पास
नगर विकास मंत्री सुदेश पासवान ने बताया : विदेश जाना कैंसिल कर दिया है. विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह ने बताया, मंत्री ने चुनाव सिर पर होने की बात कहते हुए दौरा स्थगित करने का निर्देश दिया है. इधर, बताया जाता है कि मंत्री के दौरे से संबंधित फाइल वित्त विभाग की सहमति के बाद मुख्यमंत्री के पास भेजी गयी थी. अब तक इस पर मुख्यमंत्री की स्वीकृति नहीं मिली है.
कृषि मंत्री ने सचिव को लिखा पीत पत्र
इस बीच, कृषि मंत्री योगेंद्र साव अमेरिका के आयोवा प्रांत में 26 से 28 अगस्त तक आयोजित कृषि मेला देखने जाने की तैयारी में हैं. मेला देखने के लिए आयोवा प्रांत ने औपचारिक रूप से राज्य के किसी मंत्री या अधिकारी को आमंत्रित नहीं किया है. वर्ल्ड एक्सपो कंवेंशन एंड मैनेजमेंट लिमिटेड नामक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ने कृषि मंत्री को पत्र लिख कर बुलाया है.
पत्र मिलने के तत्काल बाद कृषि मंत्री ने विभागीय सचिव के नाम पीत पत्र लिखा. इसमें उन्होंने उन्हें भी मेला देखने के लिए अमेरिका चलने का अनुरोध किया. पर विभागीय सचिव ने इनकार कर दिया. इसके बाद मंत्री ने आप्त सचिव आसिफ एकराम और कृषि निदेशक केडी साहू को साथ ले जाने का फैसला किया.
मंत्री के निर्देश पर विभाग ने तीनों की अमेरिका यात्रा पर होनेवाले खर्च की गणना की. कुल 24 लाख रुपये के खर्च का अनुमान किया गया. इसके बाद वित्त विभाग की सहमति के लिए फाइल भेजी गयी. वित्त विभाग ने अब तक इस प्रस्ताव पर कोई फैसला नहीं किया है.
कृषि मंत्री
– मेला देखने अमेरिका जाने की तैयारी में हैं योगेंद्र साव
– आप्त सचिव और कृषि निदेशक को ले जाने की भी योजना
– अमेरिका के आयोवा प्रांत में 26 से 28 अगस्त तक आयोजित है मेला
– इवेंट कंपनी के बुलावे पर मंत्री कर रहे जाने की तैयारी
नगर विकास मंत्री
– टाउन प्लानिंग देखने 16 से स्पेन, नीदरलैंड और स्वीट्जरलैंड की यात्रा पर जाना था नगर विकास मंत्री सुरेश पासवान को
– अपने साथ आप्त सचिव पारसनाथ यादव व अन्य तीन पदाधिकारियों को भी ले जाना चाहते थे
जनता तैयार हो गयी, इसलिए विदेश जाना रद्द
नगर विकास मंत्री सुरेश पासवान ने कहा : राज्य की बेहतरी के लिए विदेश जाने का प्रोग्राम बनाया था. पर प्रभात खबर ने छाप दी. फिर क्या था, पूरी जनता विदेश जाने के लिए तैयार हो गयी. इसलिए खुद का विदेश जाना कैंसिल कर दिया.
वह नगर निगम कार्यालय परिसर में पत्रकारों से बात कर रहे थे. यह पूछे जाने पर कि चर्चा है कि सीएम ने फिजूल खर्च मान कार्यक्रम रद्द करवा दिया, उन्होंने कहा : ऐसी कोई बात नहीं है.