गबन : पूर्व बैंक मैनेजर व कैशियर गिरफ्तार

कामडारा : कामडारा थाना की पुलिस ने शनिवार को दो लाख 19 हजार रुपये के गबन के आरोपी झारखंड ग्रामीण बैंक रायकेरा के पूर्व मैनेजर देवेंद्र प्रसाद यादव व बघिमा बैंक के कैशियर विजय कुमार झा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इन दोनों पर रायकेरा बैंक के मैनेजर विनोद बिहारी दास ने 20 नवंबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2014 3:23 AM

कामडारा : कामडारा थाना की पुलिस ने शनिवार को दो लाख 19 हजार रुपये के गबन के आरोपी झारखंड ग्रामीण बैंक रायकेरा के पूर्व मैनेजर देवेंद्र प्रसाद यादव व बघिमा बैंक के कैशियर विजय कुमार झा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

इन दोनों पर रायकेरा बैंक के मैनेजर विनोद बिहारी दास ने 20 नवंबर 2013 को गबन की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसके बाद से दोनों आरोपी फरार चल रहे थे. पुलिस ने देवेंद्र को रांची स्थित हातमा व विजय को बघिमा बैंक से गिरफ्तार किया. पूछताछ के बाद दोनों को गुमला कोर्ट में प्रस्तुत किया गया. जहां से न्यायिक हिरासत में लेते हुए दोनों को जेल भेज दिया गया.

जानकारी के अनुसार देवेंद्र व विजय ने गलत तरीके से महेश कुमार के खाते में दो लाख 19 हजार रुपये डाल दिया था. इसके बाद इन लोगों ने महेश के खाते से किस्त-किस्त कर पैसा की राशि की निकासी कर ली है. 31 मई 2003 को 50 हजार, पांच जून को 40 हजार, नौ जून को 40 हजार, 13 जून को 15 हजार व 20 जुलाई को 75 हजार रुपये की निकासी की गयी. थाना प्रभारी चक्रवर्ती राम ने कहा है कि पैसा गबन की प्राथमिकी 20 नवंबर 2013 को दर्ज कराया गया था. दोनों फरार थे. गुप्त सूचना पर दोनों को पकड़ा गया है.

Next Article

Exit mobile version