14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नरेंद मोदी को बच्चों ने बांधी राखी

नयी दिल्ली: पूरे देश में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मना रहा हैं. विभिन्न वर्गो की महिलाओं और स्कूली बच्चों ने आज रक्षा बंधन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कलाई पर राखी बांधी. मोदी ने अपने संदेश में कहा, ‘‘ […]

नयी दिल्ली: पूरे देश में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मना रहा हैं. विभिन्न वर्गो की महिलाओं और स्कूली बच्चों ने आज रक्षा बंधन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कलाई पर राखी बांधी.

मोदी ने अपने संदेश में कहा, ‘‘ रक्षा बंधन के पावन त्योहार पर बधाई.’’ वृंदावन और वाराणसी की विधवाओं, भाजपा महिला मोचा, दिल्ली सिख प्रतिनिधि सभा समेत विभिन्न संगठनों की महिला सदस्यों, स्कूली बच्चों, अशक्त बच्चों , गुजरात की महिला सांसदों एवं अन्य ने प्रधानमंत्री कलाई पर रखी बांधी.अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री नजमा हेपतुल्ला और साध्वी रितम्भरा ने भी प्रधानमंत्री की कलाई पर राखी बांधी और बधाई दी.

भाई-बहन के अनूठे प्रेम का त्योहार रक्षा बंधन मनाया जा रहा है. आज ही पवित्र सावन माह का समापन हो जायेगा. इस दिन पहाड़ी मंदिर सहित अन्य शिवालयों में भगवान को जलाभिषेक करने व रक्षा सूत्र बांधने के लिए भीड़ उमड़ेगी.

बहन भगवान की पूजा-अर्चना करने के बाद घरों में भगवान को राखी समर्पित करेगी और अपने भाई की कलाई पर राखी बांधेगी. शनिवार की रात्रि 1.42 बजे पूर्णिमा लग गयी, जो रविवार की रात 12.08 बजे तक है. वहीं सोमवार से भादो माह शुरू हो जायेगा.

रविवार को दिन के 1. 21 बजे तक भद्रा है. रक्षा बंधन के दिन आयुष्मान योग भी है.

पंडित भीमलाल पाठक ने कहा कि सुबह से रक्षा बंधन किया जा सकता है. भद्रा में जहां राजकाज होता है, वहां रक्षा बंधन नहीं करने का विधान है. यहां प्रजातंत्र है, इसलिए रक्षा बंधन सुबह से किया जा सकता है. इस दिन गायत्री जयंती व संस्कृत दिवस भी मनाया जाता है. इस दिन गंगा नदी सहित अन्य नदियों में स्नान का भी महत्व है.

जिनसे भी आप रक्षा का संकल्प लेते है, उन्हें राखी बांधी जा सकती है. कई जगहों पर पत्नी भी अपने पति को राखती बांधती है, तो मिथिला सहित अन्य जगहों पर पंडित जी अपने यजमानों को राखी बांधते हैं.

बहन निर्मला ने राखी बांधी

रांची. प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय हरमू केंद्र की बहन निर्मला ने सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड के प्रबंध निदेशक गोपाल सिंह एवं कर्मियों को राखी बांधी. वहीं, बहन निर्मला ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री योगेंद्र साव, जेएमएम प्रमुख शिबू सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, सांसद रामटहल चौधरी, डीसी विनय चौबे सहित कई विशिष्ट अतिथियों को राखी बांधी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें