21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा में गये साइमन, पीटर दुलाल, अजय और गुलशन

रांची: लिट्टीपाड़ा से झामुमो विधायक साइमन मरांडी, तमाड़ से जदयू विधायक गोपाल कृष्ण पातर उर्फ राजा पीटर, पूर्व विधायक व झाविमो नेता दुलाल भुइयां, रांची के पूर्व विधायक गुलशन लाल अजमानी और झाविमो छोड़ चुके रांची के पूर्व डिप्टी मेयर अजय नाथ शाहदेव समेत कई नेता रविवार को अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल […]

रांची: लिट्टीपाड़ा से झामुमो विधायक साइमन मरांडी, तमाड़ से जदयू विधायक गोपाल कृष्ण पातर उर्फ राजा पीटर, पूर्व विधायक व झाविमो नेता दुलाल भुइयां, रांची के पूर्व विधायक गुलशन लाल अजमानी और झाविमो छोड़ चुके रांची के पूर्व डिप्टी मेयर अजय नाथ शाहदेव समेत कई नेता रविवार को अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गये. प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित सदस्यता ग्रहण सह मिलन समारोह में इन नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ली. पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीपी सिंह ने इन नेताओं का स्वागत किया.

झारखंड में अटल जी के सपनों को साकार करेंगे
इस मौके पर श्री मुंडा ने कहा कि भाजपा विचार और सिद्धांतों की पार्टी है. इस पार्टी के जेहन में देश, राज्य और समाज का दर्द है. जिस प्रकार से देश में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है, झारखंड में भाजपा अटल जी के सपनों को साकार करेगी. पार्टी का कारवां बढ़ता जा रहा है. दूसरे दल के नेता भाजपा में आस्था जता रहे हैं. भाजपा चाहती है कि हर परिवार में खुशहाली आये. देश सुरक्षित रहेगा, तभी हम सुरक्षित रह सकते हैं. वर्तमान राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए श्री मुंडा ने कहा कि यहां विधि व्यवस्था फेल हो गयी है. अपहरण, लूट, दुष्कर्म की घटनाओं पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है. सरकार अधिकारियों को निजी स्वार्थ के काम लगा रही है. यही वजह है कि अपराधियों का सुराग नहीं मिल पा रहा है.

सबल राज्य बनाने में सफल होंगे
विधायक सीपी सिंह ने दूसरे दल से भाजपा में आनेवाले नेताओं का स्वागत करते हुए कहा : हमें पूरा विश्वास है कि हम सबल राज्य बनाने में सफल होंगे. राज्य को प्रगति के पथ पर ले जायेंगे. पार्टी में शामिल होनेवाले नेताओं के मान, सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा की जायेगी.

ये भी थे मौजूद
इस अवसर पर भाजपा के प्रशिक्षण प्रमुख गणोश मिश्र, प्रवक्ता सह पूर्व राज्यसभा सांसद अजय मारू, प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा, कार्यालय प्रभारी गामा सिंह, महानगर अध्यक्ष सत्यनारायण सिंह, सह मीडिया प्रभारी प्रतुल नाथ शाहदेव, संजय जायसवाल समेत कई नेता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें