श्रावण मेले के अवसर पर बासुकीनाथ में लगी थी ड्यूटी
गोरेयाकोठी (सीवान) : जीवी नगर थाना क्षेत्र के कर्णपुरा गांव निवासी विनय तिवारी पुत्र राजनारायण तिवारी की झारखंड में सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. सोमवार को उनका शव झारखंड के पुलिसकर्मी लेकर पहुंचे, जिसके बाद घर में कोहराम मच गया. बताया जाता है कि मृतक झारखंड पुलिस का जवान था.
उसकी बासुकीनाथ श्रावणी मेले में ड्यूटी लगी थी. उसने अपने साले को मेला देखने के लिए बुलाया था. रविवार को पुलिस कर्मी अपने साले प्रकाश पांडे को बाइक से मेला दिखाने जा रहा था. इसी बीच बासुकीनाथ से पांच किमी पहले सामने से आ रही एक बाइक से जोरदार टक्कर हो गयी, जिसमें पुलिसकर्मी विनय कुमार तिवारी की घटना स्थल पर मौत हो गयी, जबकि उनका साला गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका इलाज दुमका अस्पताल में चल रहा है.
उधर घटना के बाद झारखंड पुलिस के जवान शव का पोस्ट मार्टम करा कर शव लेकर पुलिसकर्मी के घर लेकर सोमवार की सुबह उसके गांव कर्णपुरा पहुंचे. शव पहुंचते ही परिवार के लोग दहाड़े मार मार कर रोने-चिल्लाने लगे. बता दें कि विनय तिवारी की 2005 में झारखंड पुलिस में सिपाही के पद पर नियुक्ति हुई थी. वर्तमान में वह दुमका जिले में तैनात था, जहां से बासुकी नाथ मंदिर में उसकी ड्यूटी लगी थी.
मृतक सिपाही अपने पीछे बूढे पिता राजनारायण तिवारी, पत्नी किरण देवी के साथ तीन पुत्री बुन्नी कुमारी, झुन्नी कुमारी व क्षमा कुमारी को छोड़ गया है. सोमवार को उसका अंतिम संस्कार किया गया.
उसकी मौत पर ग्रामीणों ने शोक संवेदना दी है. संवेदना व्यक्त करनेवालों में बब्बन तिवारी, प्रमोद तिवारी, अखिलेश्वर तिवारी, श्रीभगवान यादव, अंबिका प्रसाद, राजीव रंजन तिवारी, हरिशंकर सिंह, सुनील तिवारी, बच्चा तिवारी, चंद्रेव साह, दिनेश गुप्ता शामिल हैं.