माओवादियों ने गोदाम उड़ाया, मशीनें फूंकी
गारू (लातेहार) : नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के दस्ते ने सोमवार को दिन-दहाड़े दक्षिणी कोयल नदी में पुल निर्माण में लगी करोड़ों की मशीनें जला दी. दो विस्फोट कर गोदाम को उड़ा दिया. संदीप कुमार (देवघर), इंजीनियर निताई बंगाली (कोलकता) समेत पुल निर्माण कार्य में लगे मजदूरों की पिटाई कर दी. कई समान कोयल नदी […]
गारू (लातेहार) : नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के दस्ते ने सोमवार को दिन-दहाड़े दक्षिणी कोयल नदी में पुल निर्माण में लगी करोड़ों की मशीनें जला दी. दो विस्फोट कर गोदाम को उड़ा दिया.
संदीप कुमार (देवघर), इंजीनियर निताई बंगाली (कोलकता) समेत पुल निर्माण कार्य में लगे मजदूरों की पिटाई कर दी. कई समान कोयल नदी में फेंक दिये. संगठन के आदेश के बिना पुल का निर्माण नहीं करने की धमकी दी.