सांप्रदायिक ताकतों से मुकाबले के लिए पार्टी गंठबंधन को तैयार:मुख्यमंत्री
रांची:झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज यहां बयान दिया है कि उनकी पार्टी सांप्रदायिक ताकतों से मुकाबला करने के लिये विभिन्न राजनैतिक दलों से गंठबंधन कर सकती है. उनका ये बयान आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा की कार्यकारिणी की बैठक में यहां आये मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से बातचीत में […]
रांची:झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज यहां बयान दिया है कि उनकी पार्टी सांप्रदायिक ताकतों से मुकाबला करने के लिये विभिन्न राजनैतिक दलों से गंठबंधन कर सकती है. उनका ये बयान आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आया है.
झारखंड मुक्ति मोर्चा की कार्यकारिणी की बैठक में यहां आये मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य राज्य में सांप्रदायिक ताकतों का मुकाबला करना है और इसके लिए विधानसभा चुनावों से पूर्व हमारी पार्टी विभिन्न दलों से गंठबंधन के लिए खुले दिमाग से विचार करेगी.
उन्होंने एक सवाल के जवाब में स्पष्ट किया कि झारखंड विकास मोर्चा के साथ चुनावों के लिए गंठबंधन का कोई प्रस्ताव नहीं आया है. लेकिन पार्टी की कार्यकारिणी में अन्य विषयों के साथ इस मुद्दे पर भी विचार किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस, राजद एवं निर्दलीयों के साथ उनकी गंठबंधन सरकार अच्छी चल रही है और इस गंठबंधन के दलों से भी झारखंड विधानसभा चुनावों के लिए तालमेल किया जा सकता है.
झारखंड में अक्तूबर से दिसंबर के बीच विधानसभा चुनाव कराये जाने की संभावना है और इसमें मुख्य मुकाबला भाजपा और झामुमो गंठबंधन के बीच ही होने का अनुमान है.