19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भीम सिंह मुंडा अपहरणकांड: पांच करोड़ फिरौती के लिए हुआ था अपहरण

रांची: पुलिस ने बुढ़मू थाना क्षेत्र के इटहे नदी के पास से चार जुलाई की रात अपहृत निलय इंजीनियरिंग कॉलेज के चेयरमैन भीम सिंह मुंडा को मुक्त कराते हुए सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार पांच अपराधी पलामू के रहने वाले हैं. गिरोह का सरगना और मास्टर माइंड विनोद सिंह और कुणाल (पूर्व सेना […]

रांची: पुलिस ने बुढ़मू थाना क्षेत्र के इटहे नदी के पास से चार जुलाई की रात अपहृत निलय इंजीनियरिंग कॉलेज के चेयरमैन भीम सिंह मुंडा को मुक्त कराते हुए सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार पांच अपराधी पलामू के रहने वाले हैं. गिरोह का सरगना और मास्टर माइंड विनोद सिंह और कुणाल (पूर्व सेना का जवान) की तलाश की जा रही है. यह जानकारी बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में डीआइजी प्रवीण सिंह, एसएसपी प्रभात कुमार, सिटी एसपी अनूप बिरथरे और ग्रामीण एसपी एसके झा ने संयुक्त रूप से दी.

संवाददाता सम्मेलन में उपस्थित भीम सिंह मुंडा ने बताया : अपराधियों ने कहा कि उनके पास जानकारी है कि मैंने 60 करोड़ कमाये हैं. इसलिए फिरौती के रूप में पांच करोड़ रुपये चाहिए.

अपहरण के बाद तीन स्थानों में छिपाया : भीम सिंह मुंडा ने बताया कि अपहरण के बाद अपराधियों ने तीन विभिन्न स्थानों में छिपाया था, जिसके संबंध में वे नहीं जानते हैं. अपराधी ने उनके साथ कई बार मारपीट की. खाने के लिए भी नहीं देते थे. अपहरण करने वाले अपराधी उन्हें जहां भी रखते थे. उस घर को 100 अपराधी चारों ओर से घेरे रहते थे.

चार माह तक की रेकी : भीम सिंह मुंडा का अपहरण करने के लिए अपराधियों ने करीब चार माह तक रेकी की थी. अपराधियों ने अपहरण करने में 15 लाख खर्च किये हैं.

विनोद सिंह ने तैयार किया था प्लान: अपहरण का प्लान विनोद सिंह ने तैयार किया था. इसलिए वह पलामू से रांची पहुंचा और सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में किराये के मकान में रहा. उसने अपहरण का प्लान भीम सिंह मुंडा के करीबी बुढ़मू निवासी एक स्थानीय व्यक्ति की मदद से तैयार किया था.

ज्ञानचंद पांडेय के पोते के अपहरण में था हाथ : नवंबर 2013 में पलामू से ज्ञानचंद पांडेय के पोते का अपहरण इन्हीं अपराधियों ने किया था. लेकिन वह खुद ही भाग निकला था.

मुख्यमंत्री पदक की होगी अनुशंसा : भीम सिंह मुंडा को अपराधियों से मुक्त कराने गठित पांच टीम में शामिल पुलिस अफसरों को मुख्यमंत्री पदक या गैलेंटरी अवार्ड देने के लिए अनुशंसा की जायेगी.

गैंगस्टर के रिश्तेदार का पैसा नहीं लौटाने पर हुआ था अपहरण !
रांची . निलय इंस्टीट्यूट के चेयरमैन भीम सिंह मुंडा के अपहरण को लेकर एक दूसरी कहानी चर्चा में है. सीनियर अफसरों के बीच चर्चा के मुताबिक श्री मुंडा का अपहरण फिरौती के लिए नहीं गिया गया था, अपहरण करने की वजह गैंगस्टर के रिश्तेदार का पैसा नहीं लौटाना था. गैंगस्टर ने पैसा वसूलने के लिए श्री मुंडा का अपहरण कराया था. सूत्रों के मुताबिक भीम सिंह मुंडा ने गैंगस्टर के रिश्तेदार से करोड़ों रुपये लिये थे. श्री मुंडा पैसा नहीं लौटा रहे थे. पैसा वापस पाने के लिए अपहरण किया गया.

गिरफ्तार अपराधी
ललन पासवान (हुसैनाबाद), राकेश पांडेय (रेड़मा), बंता पासवान (हुसैनाबाद), संतोष पासवान (हुसैनाबाद), राजा बाबू कुमार (रोहतास), लव कुमार (रोहतास) और सुरेंद्र पासवान हैदरनगर

बरामद सामान

नाइन एमएम पिस्टल (01), देशी कट्टा (03), .315 की गोली (09), नाइन एमएम की गोली(03), मोबाइल फोन (06), सिम कार्ड (03), बाइक (02)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें