रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 अगस्त को अपने रांची दौरे के दौरान झारखंड के लोगोंको कई सौगात देंगे. केंद्र व राज्य सरकार के स्तर पर इसकी तैयारी चल रही है. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर भी विशेष तैयारी की जा रही है. प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी पहली बार झारखंड आ रहे हैं.
धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में जनसभा के दौरान वह कई बड़ी योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास व उदघाटन करेंगे.एक साथ ट्रांसमिट होगी 2400 मेवा बिजली : प्रधानमंत्री बेड़ो के गड़गांव में बने मेगा पावर ग्रिड का ऑनलाइन उदघाटन करेंगे. पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने 500 करोड़
की लागत से इसका निर्माण कराया है. इसकी क्षमता 765/400 की है. यहां से 2400 मेगावाट बिजली एक साथ ट्रांसमिट की जा सकती है.
वाजपेयी ने किया था शिलान्यास
प्रधानमंत्री अपने झारखंड दौरे के दौरान एनटीपीसी की ओर से नॉर्थ कर्णपुरा में प्रस्तावित 1740 मेगावाट के सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट का निर्माण कार्य भी शुरू करायेंगे. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने इसका शिलान्यास किया था. पर तकनीकी कारणों से निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका था. अब 15 वर्ष बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पावर प्लांट का निर्माण कार्य आरंभ कराने की घोषणा करेंगे. इसके निर्माण में 10 हजार करोड़ रुपये की लागत आयेगी.
बनेगा आइटी पार्क
प्रधानमंत्री आदित्यपुर में 25 एकड़ में आइटी पार्क का ऑनलाइन शिलान्यास कर सकते हैं. आयडा प्रबंधन बोर्ड की बैठक में शनिवार को कुल 107 एकड़ भूमि आइटी व इलेक्ट्रॉनिक कलस्टर के लिए दिये जाने पर सहमति दे दी गयी है.
इलेक्ट्रॉनिक कलस्टर में 45 हजार को मिलेगा रोजगार
प्रधानमंत्री आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र (आयडा) में इलेक्ट्रॉनिक मैन्यूफैरिंग कलस्ट की घोषणा भी कर सकते हैं. इस कलस्टर में मोटर उद्योगों के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स पार्ट्स के निर्माण की यूनिट लगेगी. यह योजना कुल 160 करोड़ की है. इसका निर्माण 82 एकड़ जमीन पर होगा. प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास भेज दिया गया है. इसके निर्माण से करीब 45 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा.
रीजनल सेंटर को मंजूरी
प्रधानमंत्री नेशनल इंस्टीटय़ूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी (एनआइइएलआइटी) के रांची में प्रस्तावित रीजनल सेंटर का भी शिलान्यास करेंगे. केंद्र सरकार ने इसकी स्वीकृति दे दी है. रांची रीजनल सेंटर हो जाने से आइटी के क्षेत्र में बेहतर काम किये जा सकेंगे.
वह रांची में ही सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क के 14 करोड़ की बिल्डिंग का शिलान्यास करेंगे. इस योजना के तहत टेक्नोलॉजी पार्क की बिल्डिंग का एक्सटेंशन होगा.
ट्रेनिंग कार्यक्रम शुरू करेंगे
प्रधानमंत्री आइटी ट्रेनिंग का कार्यक्रम भी शुरू करेंगे. राज्य के पांच जिलों के पांच प्रखंडों में यह योजना चालू होगी. इस योजना के तहत 20 हजार लोगों को ट्रेनिंग दी जायेगी. उन्हें आइटी के संबंध में बेसिक प्रशिक्षण दिया जायेगा. ट्रेनिंग के बाद इन्हें राज्य में बननेवाले इलेक्ट्रॉनिक मैन्यूफैरिंग कलस्टर या अन्य दूसरे जगहों पर रोजगार उपलब्ध कराने पर विचार किया जायेगा.
पारादीप-जसीडीह पाइप लाइन योजना
प्रधानमंत्री पारादीप से जसीडीह तक पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा बनाये गये पाइप लाइन का ऑनलाइन उदघाटन करेंगे. जसीडीह तक पाइप लाइन का निर्माण पूरा हो चुका है. इसे खूंटी तक बनाया जाना है. खूंटी में निर्माण कार्य चल रहा है. यही वजह है कि जसीडीह डिपो का उदघाटन किया जायेगा