दिनेश गोप को दिये करोड़ों रुपये

रांची: पीएलएफआइ के उग्रवादी जेठा कच्छप से रविवार को पुलिस ने रिमांड के दौरान पूछताछ की. पूछताछ में उसने कहा कि वह पिछले चार वर्ष में करोड़ों की लेवी वसूल कर दिनेश गोप को दे चुका है. वह लेवी की वसूली नामकुम, तुपुदाना, कर्रा, बेड़ो और लापुंग सहित अन्य क्षेत्रों के व्यवसायियों, ठेकेदारों और डीलरों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2014 2:23 AM

रांची: पीएलएफआइ के उग्रवादी जेठा कच्छप से रविवार को पुलिस ने रिमांड के दौरान पूछताछ की. पूछताछ में उसने कहा कि वह पिछले चार वर्ष में करोड़ों की लेवी वसूल कर दिनेश गोप को दे चुका है. वह लेवी की वसूली नामकुम, तुपुदाना, कर्रा, बेड़ो और लापुंग सहित अन्य क्षेत्रों के व्यवसायियों, ठेकेदारों और डीलरों से करता था.

स्कूल निर्माण के लिए भी लेवी वसूलने की बात उसने पुलिस अधिकारियों के सामने स्वीकार की. जेठा कच्छप ने पूछताछ में खूंटी और रांची के पुलिस अफसरों को पूछताछ में बताया कि जयनाथ साहू पीएलएफआइ उग्रवादियों के टारगेट में था. दिनेश गोप ने भी उसे मारने का निर्देश संगठन को दिया था, लेकिन जयनाथ हमेशा बाहर रहता था. इसलिए वह पीएलएफआइ के उग्रवादियों के हाथ नहीं लगा.

पूछताछ में जेठा कच्छप ने यह भी बताया कि दिनेश गोप के निर्देश पर हमेशा खूंटी के कुछ इलाके में ट्रेनिंग कैंप लगा कर उग्रवादियों को हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी जाती थी. जेठा कच्छप से दिनेश गोप के संबंध में पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं. जानकारी के बाद पुलिस ने अपना काम करना शुरू कर दिया है. पूछताछ में जेठा ने कई हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

Next Article

Exit mobile version