गुमला : महिला को सिर मुड़ कर गांव से निकाला

घाघरा(गुमला). घाघरा के इटकीरी निवासी तीन बच्चों की मां को अपने देवर से प्रेम करना महंगा पड़ा. रविवार को ग्रामीणों ने गांव में पंचायत लगा कर महिला की जम कर पिटाई की. सिर मुड़ कर सफेद रंग लगा दिया. पूरे गांव में घुमाने के बाद उसे स्टेट हाइवे सड़क पर दौड़ाया. फिर गांव से उसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2014 2:28 AM

घाघरा(गुमला). घाघरा के इटकीरी निवासी तीन बच्चों की मां को अपने देवर से प्रेम करना महंगा पड़ा. रविवार को ग्रामीणों ने गांव में पंचायत लगा कर महिला की जम कर पिटाई की. सिर मुड़ कर सफेद रंग लगा दिया.

पूरे गांव में घुमाने के बाद उसे स्टेट हाइवे सड़क पर दौड़ाया. फिर गांव से उसे निकाल दिया. वहीं उसका देवर शिबू उरांव गांव से भाग गया है. महिलाएं उसे भी पीटने के लिए खोज रही थी. सूचना मिलने पर पुलिस ने उक्त महिला को अपने संरक्षण में ले लिया. अस्पताल में उसका इलाज कराया. महिला की शिकायत पर उसके पति सुरेश उरांव, मंगलदेव उरांव, कलवारी उरांव, फिरू उरांव, रमेश उरांव, पारो देवी, सुमित्र देवी सहित 30 -35 अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया है.

बेटी की मौत की सूचना पर गांव आयी थी : महिला का अपने 20 वर्षीय देवर शिबू उरांव के साथ करीब चार वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. देवर के साथ छह माह पहले वह अपने पति व बच्चों को छोड़ कर ईंट भट्ठा भाग गयी थी. आठ वर्षीय बेटी की बीमारी से मौत की खबर के बाद दोनों घर लौटे थे. देवर व भाभी के अवैध संबंध को देख कर ग्रामीण उग्र हो उठे.

Next Article

Exit mobile version