नरेंद्र मोदी की सभा से भाजपा राज्य में फूंकेगी चुनावी बिगुल, गुरुवार को 11.30 बजे पहुंचेंगे पीएम

रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 21 अगस्त को होनेवाली जनसभा से भाजपा विधानसभा का चुनावी बिगुल फूंकेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 अगस्त को दिन के 11.30 बजे रांची पहुंचेंगे. रांची पहुंचने के बाद एयरपोर्ट से सीधा प्रभात तारा स्कूल स्थित कार्यक्रम स्थल पर 12 बजे पहुंचेंगे. सभा को संबोधित करने के बाद दिन के 1.30 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2014 6:20 AM

रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 21 अगस्त को होनेवाली जनसभा से भाजपा विधानसभा का चुनावी बिगुल फूंकेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 अगस्त को दिन के 11.30 बजे रांची पहुंचेंगे. रांची पहुंचने के बाद एयरपोर्ट से सीधा प्रभात तारा स्कूल स्थित कार्यक्रम स्थल पर 12 बजे पहुंचेंगे.

सभा को संबोधित करने के बाद दिन के 1.30 बजे नयी दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे. जिला प्रशासन को प्रधानमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम प्राप्त हो गया है. उसके अनुसार तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

झारखंड में प्रधानमंत्री का सरकारी कार्यक्रम होने के बावजूद भाजपा की ओर से प्रभात तारा स्कूल के समीप स्थित मैदान की जनसभा को सफल करने के लिए पूरी तैयारी की जा रही है. लोकसभा चुनाव से पहले भी इसी मैदान में नरेंद्र मोदी की सभा हुई थी. कार्यक्रम में भाजपा को हजारों कार्यकर्ता और समर्थक शामिल होंगे. इसके लिए सभी जिलाध्यक्षों और मोरचा के पदाधिकारियों को पार्टी की ओर से निर्देश दिया गया है. सभा से एक दिन पहले विभिन्न जिलों से हजारों कार्यकर्ता रांची पहुंचेंगे. पार्टी की ओर से धुर्वा स्थित डीएवी स्कूल में 30 हजार कार्यकर्ताओं के ठहरने और खाने-पीने का इंतजाम किया गया है. मुख्यालय प्रभारी गामा सिंह लगातार इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है. सोमवार को इनकी बैठक डीएवी स्कूल परिसर में हुई. बैठक में मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, परमा सिंह,डॉ राजकुमार, जर्नादन सिंह, ब्रजनेश चंद्र विद्यार्थी समेत कई लोग शामिल थे.

एयरपोर्ट से सभास्थल हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे
प्रधानमंत्री बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से सभा स्थल के लिए रवाना होंगे. नये हाइकोर्ट परिसर में हेलीपैड बनाया जा रहा है. श्री मोदी रांची में लगभग दो घंटे रहेंगे.

सुरक्षा का रिहर्सल आज
रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की की सुरक्षा को लेकर एसपीजी के डीआइजी एफ नामग्याल सोमवार को रांची पहुंचे. उनके साथ एसपीजी के एसपी रैंक के दो अफसर भी पहुंचे थे. रांची पहुंचने के बाद एसपीजी के अधिकारियों ने डीसी विनय कुमार चौबे और एसएसपी प्रभात कुमार के साथ धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान का निरीक्षण किया. इस दौरान मंच और उसके आस-पास की सुरक्षा की तैयारी पर चर्चा की. मैदान में निरीक्षण के कारण अधिकारी मैदान के पास स्थित निर्माणाधीन हाइकोर्ट परिसर में बन रहे हेलीपैड स्थल का भी निरीक्षण किया. वहीं सुरक्षा के इंतजामों का जायजा लिया. अधिकारियों की टीम इस दौरान एयरपोर्ट भी गयी. मंगलवार को एसपीजी और रांची पुलिस के अधिकारी नरेंद्र मोदी के आने-जाने के रूट पर रिहर्सल करेंगे. अफसरों के साथ स्पेशल ब्रांच के एसपी मनोज सिंह, सिटी एसपी अनूप बिरथरे समेत कई पदाधिकारी शामिल थे.

एडीजी की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा
स्पेशल ब्रांच के एडीजी रेजी डुंगडुंग ने एसपीजी और रांची जिला पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में एडीजी ने 21 अगस्त को प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर किये गये सुरक्षा इंतजाम की समीक्षा की. वहीं सुरक्षा के मद्देनजर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये, ताकि सुरक्षा में किसी तरह की चूक न हो.

सभी के मोबाइल की होगी जांच
रांची. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में आनेवाले लोगों के मोबाइल की भी जांच होगी. जिला प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे सभा में अपने साथ मोबाइल न लायें. प्रवेश द्वार पर ही मोबाइल की जांच की जायेगी. जांच के बाद ही सभा स्थल में प्रवेश करने की अनुमति दी जायेगी. जिला प्रशासन ने अन्य सामग्रियों पर भी पाबंदी लगा दी है. उपायुक्त ने यह जानकारी सोमवार को प्रभात तारा स्थित मैदान में एसपीजी के डीआइजी समेत अन्य अधिकारियों के साथ हुई बैठक के पश्चात दी.

अमित शाह का कार्यक्रम स्थगित
रांची. भाजपा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के रांची दौरे का कार्यक्रम फिलहाल स्थगित कर दिया है. श्री शाह को 24 अगस्त को रांची आना था. प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए फिलहाल श्री शाह के कार्यक्रम को स्थगित किया गया है. श्री शाह सितंबर में रांची आ सकते हैं.

एचइसी प्रबंधन उत्साहित
रांची: एचइसी क्षेत्र में 21 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की होनेवाली जनसभा को लेकर एचइसी प्रबंधन उत्साहित है. प्रबंधन को उम्मीद है कि एचइसी का कायाकल्प होगा और प्रधानमंत्री एचइसी के लिए बड़ी घोषणाएं करेंगे.

वित्त निदेशक एसके पटनायक ने कहा कि एचइसी ने मेकन से जीर्णोद्धार के लिए डीपीआर बनवाया है, जो 976 करोड़ रुपये का है. प्रस्ताव को एचइसी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने मंजूर कर भारी उद्योग मंत्रलय को भेजा है. केंद्र सरकार अगर प्रस्ताव को मंजूर कर लेती है तो एचइसी के दिन जरूर बहुरेंगे. श्री पटनायक ने कहा कि प्रबंधन एचइसी मुख्यालय सहित तीनों प्लांट को कंप्यूटराइज्ड कराना चाहता है. जिससे किसी भी तरह की सूचना कुछ ही मिनट में मिल सके. इसके लिए 14.5 करोड़ रुपये का प्रस्ताव बनाया गया है.

इस प्रस्ताव को भी भारी उद्योग मंत्रलय के पास भेजा गया है. इसके अलावा राज्य सरकार को दी गयी जमीन के एवज में बकाया 111 करोड़ रुपया दिलाने, ग्रेच्युटी की बकाया 48 करोड़ की राशि उपलब्ध कराने, बैंक गारंटी 253 करोड़ से बढ़ा कर 500 करोड़ करने का भी प्रस्ताव दिया गया है. श्री पटनायक ने कहा कि एचइसी के पास विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों ने जमीन लेने का प्रस्ताव दिया है, जो 37 एकड़ का है. इसकी स्वीकृति के लिए प्रबंधन ने भारी उद्योग मंत्रलय के पास प्रस्ताव भेजा है. सरकार ने एचइसी से 8.75 एकड़ जमीन मांगी है.

Next Article

Exit mobile version