रामगढ़ : मांडू में घुसे डेढ़ दर्जन हाथी, तोड़े घर
मांडू वन कार्यालय परिसर के समीप सोमवार सुबह करीब डेढ़ दर्जन जंगली हाथियों का झुंड पहुंच गया. हाथियों ने धरनियां टांड़ स्थित आधा दर्जन आवास व चहारदीवारी को तोड़ दिया. फसलों नष्ट कर दिया. जानकारी मिलने पर रेंजर दिवाकर सिंह व फॉरेस्टर कमलेश कुमार सिंह, एसएन सिंह धरनियां टांड़ पहुंचे. हाथियों को भगाने का काम […]
मांडू वन कार्यालय परिसर के समीप सोमवार सुबह करीब डेढ़ दर्जन जंगली हाथियों का झुंड पहुंच गया. हाथियों ने धरनियां टांड़ स्थित आधा दर्जन आवास व चहारदीवारी को तोड़ दिया. फसलों नष्ट कर दिया. जानकारी मिलने पर रेंजर दिवाकर सिंह व फॉरेस्टर कमलेश कुमार सिंह, एसएन सिंह धरनियां टांड़ पहुंचे. हाथियों को भगाने का काम शुरू कर दिया गया है.