profilePicture

जबरन लड़की को घर से निकाल ले गये, फिर नाबालिग से किया गैंग रेप

रांची: सदर पुलिस ने नाबालिग (15 वर्ष) से गैंप रेप के आरोप में गिरफ्तार मुन्ना मुंडा और कार्तिक पोद्दार को गिरफ्तार करने के बाद बुधवार को जेल भेज दिया. दोनों लालगंज के रहनेवाले हैं. इस संबंध में लड़की के बयान पर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2014 1:10 AM

रांची: सदर पुलिस ने नाबालिग (15 वर्ष) से गैंप रेप के आरोप में गिरफ्तार मुन्ना मुंडा और कार्तिक पोद्दार को गिरफ्तार करने के बाद बुधवार को जेल भेज दिया. दोनों लालगंज के रहनेवाले हैं. इस संबंध में लड़की के बयान पर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस को मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार लड़की गत 18 अगस्त की रात घर में थी. घर का मुख्य दरवाजा खुला हुआ था. लड़की की मां किसी काम से घर से बाहर निकली थी.

इसी बीच लालगंज निवासी मुन्ना मुंडा और कार्तिक पोद्दार घर में घुस गये. उसके बाद लड़की को जबरन घर के पीछे खेत में ले गये. वहां कार्तिक पोद्दार ने लड़की के साथ जबरदस्ती की, जबकि मुन्ना मुंडा ने सहयोग किया. लड़की के रिश्तेदार ने दोनों को खेत में देख लिया, जिसके बाद दोनों वहां से भाग निकले.

मामले को लेकर हुई थी पंचायत
नाबालिग ने अपने बयान में पुलिस को बताया है कि घटना के दूसरे दिन 19 अगस्त की सुबह मामले को लेकर पंचायत हुआ था. पंचायत में दोनों लड़कों ने अपनी गलती स्वीकार की थी, लेकिन पंचायत में कुछ नहीं हुआ. इसके बाद दोनों लड़कों के परिवार वालों ने नाबालिग को थाना नहीं जाने के लिए दबाव दिया. इस वजह से मामले की जानकारी पुलिस को नहीं मिल सकी. बुधवार को नाबालिग सदर थाना पहुंची और मामले की जानकारी पुलिस को दी.

Next Article

Exit mobile version